मदुरै-दिल्ली इंडिगो फ्लाइट में अचानक बीमार पड़ा शख्स, इमरजेंसी लैंडिंग के बाद हुई मौत

45
indigo
indigo
indigo

नई दिल्लीः मदुरै-दिल्ली इंडिगो के एक विमान में एक यात्री की तबीयत खराब हो गई। शनिवार की शाम विमान को चिकित्सकीय आपात स्थिति के बाद इंदौर हवाईअड्डे की ओर मोड़ दिया गया। अधिकारियों ने कहा कि विमान के इंदौर हवाईअड्डे पर उतरने के बाद यात्री को अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

ये भी पढ़ें..Odisha: मकर मेले के दौरान मची भगदड़, महिला का मौत, 20 से ज्यादा लोग घायल, मुआवजे का एलान

जानकारी के अनुसार, यात्री अतुल गुप्ता की उम्र करीब 60 वर्ष थी। वह इंडिगो एयरलाइंस की उड़ान 6ए-2088 पर सवार थे और यात्रा के बीच हालत बिगड़ने के कारण उनके मुंह से खून बहने लगा। मेडिकल इमरजेंसी के कारण मदुरै-दिल्ली फ्लाइट को इंदौर डायवर्ट किया गया और यह शाम करीब 5.30 बजे वहां उतरी।

गुप्ता को हवाईअड्डे से अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। शुरुआती जानकारी में कहा गया है कि गुप्ता रक्तचाप और मधुमेह सहित कुछ बीमारियों से पीड़ित थे। अधिकारियों ने बताया कि विमान ने आखिरकार शाम करीब 6.40 बजे दिल्ली के लिए उड़ान भरी। सूत्रों के मुताबिक, गुप्ता नोएडा के रहने वाले थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)