Home अन्य क्राइम लॉरेंस विश्नोई के नाम पर नेपाली व्यापारियों को धमकाने वाला व्यक्ति गिरफ्तार

लॉरेंस विश्नोई के नाम पर नेपाली व्यापारियों को धमकाने वाला व्यक्ति गिरफ्तार

countrys-intelligence-information-to-pakistan

Lawrence Vishnoi: केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीआईबी) की टीम ने भारत के असम से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जो पिछले कुछ हफ्तों से 50 से अधिक नेपाली व्यापारियों को रंगदारी देने की धमकी दे रहा था। भारतीय सुरक्षा बलों की मदद से गिरफ्तार व्यक्ति को नेपाल सीमा पर लाया गया, जिसके बाद उसे नेपाली सुरक्षा बलों को सौंप दिया गया।

Lawrence Vishnoi: जान से मारने की देता था धमकी

सीबीआई प्रवक्ता हविंद्र बोगती ने शुक्रवार को बताया कि लॉरेंस विश्नोई गिरोह का होने का दावा करने वाले एक व्यक्ति ने नेपाल के पचास से अधिक व्यापारियों, उद्योगपतियों और बैंकरों को फोन कर रंगदारी मांगी थी। वह लॉरेंस विश्नोई के नाम से भारतीय और दुबई के मोबाइल नंबरों से कॉल करता था और रंगदारी न देने पर जान से मारने की धमकी देता था।

ये भी पढ़ेंः- हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ बंगाल विधानसभा में फिर हंगामा, भाजपा ने किया वॉकआउट

एसपी बोगती ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति हरि प्रसाद फुयानाल नेपाल के झापा जिले का रहने वाला है, लेकिन पिछले कुछ सालों से वह नवीन पोखरेल के नाम से असम के बारपेटा में रह रहा था। उसने वहां भारतीय आधार कार्ड और चुनाव आयोग द्वारा जारी मतदाता पहचान पत्र भी बनवा लिया था। सीबीआई जांच कर रही है कि उसे दुबई का सिम कार्ड किसने और कहां से मुहैया कराया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version