मुंबई: मुंबई और पुणे स्थित गूगल के ऑफिस को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले आरोपित को पुलिस ने हैदराबाद से गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान पनायम बाबू शिवानंद (45 वर्ष) के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, आरोपित ने शराब के नशे में धमकी देने की बात स्वीकार की है।
जानकारी के अनुसार, रविवार को देर रात मुंबई में बांद्रा कुर्ला काम्लेक्स में स्थित गूगल कार्यालय में बम रखे जाने की धमकी मिली थी। इस धमकी के बाद मुंबई पुलिस का बम निरोधक दस्ता और पुलिस अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंचे और रातभर कोने-कोने की तलाशी ली गई, लेकिन कहीं भी बम नहीं मिला। इसके बाद पुलिस और गूगल कार्यालय के कर्मियों ने राहत की सांस ली। इसी तरह की धमकी शनिवार को पुणे में कोरेगांव में स्थित गूगल कार्यालय को मिली थी। इन दोनों धमकियों का काल ट्रेस तलाश कर पुलिस ने हैदराबाद से आरोपित को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने बताया कि यह व्यक्ति शराब के नशे में था और उसने यह कॉल की। इस शख्स का भाई पुणे में रहता है और इनका पिछले कुछ दिनों से विवाद चल रहा है। इस शख्स ने गुस्से में आकर अपने भाई को परेशान करने के लिए गूगल के ऑफिस को उड़ाने की धमकी दी।
ये भी पढ़ें..Play Store Kaise Kare Download? जानें प्ले स्टोर डाउनलोड करने का…
मीरा भाईंदर में भी आई फेक काल –
इसी तरह सोमवार तड़के तीन बजे पुलिस कंट्रोल रूम को मीरा-भायंदर को उड़ाने की धमकी देने वाला काल आया था। मीरा भायंदर वसई विरार कमिश्नरेट के पुलिस उपायुक्त जयंत बजबाले ने दावा किया है कि यह कॉल फेक कॉल है और मुंबई से आई है। उन्होंने कहा है कि भले ही मीरा-भायंदर को उड़ाने के लिए कॉल मिली थी, लेकिन पुलिस तंत्र मुस्तैद है। इस काल के बारे में छानबीन की जा रही है। उचित जांच की जा रही है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)