कोलकाताः पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के छोटे भाई असीम बनर्जी का आज शनिवार को निधन हो गया। असीम बनर्जी लंबे समय से कोरोना से संक्रमित थे और कोलकाता के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था।
अपने छोटे भाई के निधन पर सीएम ममता बनर्जी ने दुख व्यक्त किया है। उनके साथ ही पूरा परिवार शोकाकुल है। परिजन ने बताया कि असीम बनर्जी पिछले कई दिनों से कोरोना से जंग लड़ रहे थे । आज ही उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
पारिवारिक सूत्रों की माने तो असीम बनर्जी का अंतिम संस्कार कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए किया जाएगा। ऐसा बताया जा रहा है कि ममता बनर्जी के छोटे भाई असीम बनर्जी पिछले एक महीने से कोरोना से संक्रमित थे। उनका इलाज कोलकाता के मेडिका सुपरस्पेशिलिटी अस्पताल में हो रहा था। आज सुबह असीम की तबीयत बिगड़ी और उनकी मौत हो गई।
यह भी पढ़ेंः-दस साल से इस गंभीर बीमारी से जूझ रहीं है सुमोना चक्रवर्ती, बोलीं-हर चमकती चीज सोना नहीं होती
बता दें कि देश में कोरोना का कहर अभी भी जारी है। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के 3.23 लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं और 3890 मरीजों ने इस खतरनाक वायरस के आगे दम तोड़ दिया है।