Teachers Day 2024 : शिक्षक दिवस के अवसर पर पश्चिम बंगाल की Chief Minister Mamata Banerjee ने देश के दूसरे राष्ट्रपति और महान विद्वान डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही इस दौरान ममता बनर्जी ने इस अवसर पर शिक्षकों की भूमिका को समाज में अहम बताया और उनके प्रति अपना गहरा सम्मान व्यक्त किया।
ट्वीट कर दी शिक्षकों को शुभकामनाएं
सीएम ममता बनर्जी ने मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि, हमारे शिक्षक हमारे मार्गदर्शक, प्रेरणा और शक्ति के स्तंभ हैं। वे समाज की रीढ़ हैं। हम हमेशा उनके आभारी रहेंगे, जिन्होंने हमें हमारे प्रारंभिक वर्षों में मार्ग दिखाया और जीवनभर हमारा साथ दिया। हमारे माता-पिता के बाद वे ही होते हैं, जिनके सामने हम हमेशा सिर झुकाते हैं।
On this auspicious occasion of Teachers' Day, marking the birth anniversary of the great scholar and the second President of India Dr. S. Radhakrishnan, I humbly remember his great legacy and simultaneously express my deepest respect for our entire teaching community.
Our…
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) September 5, 2024
ये भी पढ़ें: Kangana Ranaut का छलका दर्द, कहा- मैं सबका “फेवरेट टार्गेट” बन गई हूं
साथ ही इस मौके पर ममता बनर्जी Mamata Banerjee ने इस खास दिन पर सभी शिक्षकों, छात्रों और गैर-शिक्षण कर्मचारियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि, शिक्षक समाज के निर्माण में अहम भूमिका निभाते हैं और उनका सम्मान करना हमारा कर्तव्य है। शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!