पाकुड़ (Pakur): पाकुड़वासियों की सालों का इंतजार अब पूरा होने वाला है। मकर संक्रांति के मौके पर रेलवे पाकुड़ को सौगात देने वाला है। लंबी दूरी के ट्रेनों का ठहराव अब पाकुड़ रेलवे स्टेशन पर भी होगा।
मालदा से बेंगलुरु जाने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस का ठहराव पाकुड़ रेलवे स्टेशन पर भी होगा। यह ट्रेन 14 जनवरी से यहां रुकेगी। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय रेल राज्य मंत्री राव साहब पाटिल दानवे भी शामिल होंगे।
इस संबंध में क्षेत्रीय पदाधिकारी दिलीप कुमार चौहान व विश्वजीत मंडल ने बताया कि अमृत भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाने के दौरान रेल राज्य मंत्री के अलावा कई रेलवे व स्थानीय अधिकारी मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम के लिए मंच का सुरक्षा एवं स्थानीय रेलवे अधिकारियों को लेकर निरीक्षण किया गया। कई दिशा-निर्देश दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें-Ranchi: रांची विश्वविद्यालय के खिलाफ एबीवीपी का प्रदर्शन, कुलपति का फूंका पुतला
बाबूलाल मरांडी ने की थी मांग
गौरतलब है कि पाकुड़ में रेल यात्रियों के लिए लंबी दूरी की ट्रेनों के ठहराव को लेकर वर्षों से रेल मंत्री समेत अधिकारियों को पत्राचार किया जा रहा है, लेकिन इस पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा था। पिछले दिनों भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पाकुड़ रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत एक्सप्रेस के ठहराव को लेकर रेल मंत्री से पत्राचार किया था और रेल मंत्री ने मंजूरी दे दी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)