Malaika Arora ने 50 की उम्र में भी बिकनी पहन ढ़ाया कहर, शेयर की फोटोज्

58
malaika-arora

Malaika Arora: बॉलीवुड अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा इस वक्त मालदीव में छुट्टियां मना रही हैं, इस दौरान उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी कई तस्‍वीरें शेयर की जिसमें उन्हें मालदीव के एक रिसॉर्ट में नीले समुद्र के किनारे सफेद बाथरोब पहने हुए देख सकते हैं।

malaika-arora

नीले समुद्र के किनारे शेयर की फोटोज्  

नीले समुद्र की खूबसूरत पृष्ठभूमि के सामने पोज देते हुए मलाइका ताजे फलों का लुत्फ उठाती हुईं दिख रही हैं। बता दें, मलाइका एमटीवी इंडिया के लिए वीजे के रूप में काम कर चुकी हैं। इसके अलावा उन्होंने ‘नच बलिए’, ‘जरा नचके दिखा’, ‘परफेक्ट ब्राइड’, ‘झलक दिखला जा’, और इंडियाज गॉट टैलेंट’ जैसे शो में जज रह चुकी हैं।

malaika-arora
गौरतलब है कि, Malaika Arora रियलिटी सीरीज ‘फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स’ में भी नजर आ चुकी हैं। यह शो नीलम कोठारी, महीप कपूर, भावना पांडे और सीमा किरण सजदेह के निजी और पेशेवर जीवन पर केंद्रित है। वह ‘मूविंग इन विद मलाइका’ शो में भी नजर आ चुकी हैं। बता दें, मलाइका ने 1998 में बॉलीवुड अभिनेता-निर्माता अरबाज खान से शादी की थी, हालांकि, इस जोड़े ने 11 मई, साल 2017 को अरबाज से अलग होने का फैसला ले लिया था।

ये भी पढ़ें: Hariyali Teej 2024 : हरियाली तीज पर वृंदावन में उमड़ी भक्तों की भारी भीड़, सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम

उन्होंने 2008 में अरबाज के साथ मिलकर फिल्म निर्माता के रूप में अपनी शुरुआत की थी। उन्होंने अरबाज खान प्रोडक्शन नामक कंपनी की स्थापना की, जिसने ‘दबंग’ फिल्म बनाई। फिल्म में सलमान खान मुख्य पुलिस अधिकारी चुलबुल पांडे की भूमिका में थे और सोनाक्षी सिन्हा उनकी प्रेमिका रज्जो पांडे की भूमिका में थीं। मलाइका को 1998 की रोमांटिक थ्रिलर फिल्म ‘दिल से’ के गाने ‘छैय्या छैय्या’ में उनके डांस के लिए भी जाना जाता है, जिसका निर्देशन मणिरत्नम ने किया था और जिसमें शाहरुख खान, मनीषा कोइराला और प्रीति जिंटा ने अभिनय किया था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)