सरकारी स्कूलों के बच्चों को टेबलेट से मिलेगा तकनीकी लाभ: कंवरपाल

यमुनानगरः हरियाणा सरकार में शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत जगाधरी शहर के वार्ड नंबर 7 के अंतर्गत शनिवार को विभिन्न कार्यक्रमों में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने सेक्टर 18 में बने नए भव्य मंदिर में जाकर परमपिता परमेश्वर का आशीर्वाद प्राप्त किया व मंदिर निर्माण कार्य के लिए 11 लाख रुपये की सहयोग राशि देने की घोषणा की।

सेक्टर 17 हाउसिंग बोर्ड के पार्क में किये गए अच्छे प्रयासों से खुश होकर 3 लाख 51 हजार रुपये ग्रांट देने की घोषणा की व साथ ही सेक्टर वासियों को आ रही समस्या का अधिकारियों को जल्द से जल्द निवारण करने के सख्त निर्देश दिए। शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा हरियाणा प्रदेश में ई-अधिगम योजना के तहत सरकारी विधालयों में कक्षा 10 से कक्षा 12 में पढ़ने वाले लगभग 7 लाख विधार्थियों को निशुल्क टेबलेट वितरित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि दूसरे देशों की भान्ति हमारे विद्यार्थी भी नई तकनीक का लाभ उठाए।

हमारे सरकारी स्कूलों में शिक्षा प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के लिए प्रदेश सरकार बच्चों के हित में जो कार्य कर ही है वह न केवल बच्चों के हित में है, बल्कि भारत देश के हित में भी है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के लिए टेबलेट और डेटा ऐसे टूल है जिनमें 21वीं सदी के कौशलों को ग्रहण करने में सहायता मिलेगी। उन्होंने कहा कि कोविड के समय माता-पिता के पास अपने बच्चों को ऑनलाईन शिक्षा देने का कोई संसाधन नहीं था। परन्तु सरकार ने ई-अधिगम के माध्यम से यह कमी पूरी करने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि यह महत्वाकांक्षी योजना सरकारी स्कूलों में पढने वाले अधिकांश विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन शिक्षा के लिए कारगर साबित होगी।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…