पटनाः बिहार के प्रशासनिक विभागों में लगातार तबादले किये जा रहे है। इसी क्रम में गृह विभाग ने 10 पुलिस उपाधीक्षकों का तबादला किया है। दस में से तीन अधिकारियों काे अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) की नई जिम्मेदारी दी गई है। इससे ठीक पहले एक अधिसूचना जारी कर गया जोन के आइजी और गया के एसएसपी को बदला गया था। गया में तैनात इन दोनों अफसरों को फिलहाल पदस्थापन की प्रतीक्षा में मुख्यालय बुला लिया गया है। उनकी जगह दो नए अफसर भेजे गए हैं।
ये भी पढ़ें..बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद ! लुटरों को पकड़ने गए थाना प्रभारी को मारी गोली
जारी अधिसूचना के अनुसार राज्य सरकार ने गया के एसएसपी आदित्य कुमार और आईजी अमित लोढ़ा को बदल दिया है। हरप्रीत कौर को गया एसएसपी और विनय कुमार को गया का आईजी बनाया गया है। पुलिस महानिरीक्षक, मगध क्षेत्र, गया अमित लोढ़ा को पुलिस मुख्यालय पटना भेजा गया है। पुलिस महानिरीक्षक (मुख्यालय) पटना विनय कुमार का तबादला गया जिले में किया गया है, जबकि हरप्रीत कौर गया की एसएसपी बनाई गई हैं। एसएसपी गया आदित्य कुमार को पुलिस मुख्यालय भेजा गया है।
मद्य निषेध के डीएसपी सुशील कुमार को नालंदा का डीएसपी (विधि व्यवस्था), जबकि विशेष शाखा के डीएसपी राजेश कुमार को नालंदा के डीएसपी (सुरक्षा) की कमान दी गई है। विशेष शाखा के डीएसपी कुमार ऋषि राज को एसडीपीओ दाउदनगर, विनोद कुमार बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस-10 के डीएसपी विनोद कुमार को सीतामढ़ी के पुपरी का एसडीपीओ और विशेष शाखा के डीएसपी विप्लव कुमार को मधुबनी के जयनगर का एसडीपीओ बनाया गया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)