Home प्रदेश गैस सिलेंडर फटने से हुआ बड़ा हादसा, दम्पति सहित सात लोग गम्भीर,...

गैस सिलेंडर फटने से हुआ बड़ा हादसा, दम्पति सहित सात लोग गम्भीर, बचाव कार्य…

रोहतक: शहर की एकता कॉलोनी में सुबह गैस सिलेडर फटने से बड़ा हादसा हो गया, जिसमें दम्पति सहित सात लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। धमाका इतना जबरदस्त था कि आसपास के मकानों में भी भारी नुकसान हुआ है और दो मंजिला मकान पूरी तरह से खंडर हो गया। बताया जा रहा है कि गैस गीजर में सर्किट होने के कारण हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि मकान में पानी पाईप की फिटिंग करवाई थी और सुबह ही पानी गर्म करने के लिए गीजर चलाया गया था। हादसे में घायल एक महिला व एक बच्चे की हालत नाजुक बनी हुई है।

बताया जा रहा है कि घायलों को काफी देर बाद ही पीजीआई में ईलाज मिल पाया, जिससे लोगों में रोष है। ईलाज में देरी का मामला सांसद के संज्ञान में भी आया और उन्होंने अधिकारियों से बातचीत की। घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग व पुलिस टीम मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को पीजीआई में भर्ती कराया गया है, जहां पर महिला की हालत गम्भीर बताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। बुधवार सुबह करीब सात बजे एकता कॉलोनी स्थित एक मकान में गैस सिलेंडर फट गया। धमाका इतना तेज था कि आसपास के मकानों की दिवारे भी गिर गई। बताया जा रहा है कि सीमेंट कम्पनी में मार्केटिंग का काम करने वाला विशाल ने एक साल पहले नया मकान बनाया था। आज सुबह विशाल की पत्नी शिल्पा घर में चाय बनाने के लिए रसोई में गई उसी वक्त गैस सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया, जिससे घर में मौजूद विशाल, उसकी पत्नी व उसके दो बेटे रेहाना और वेहान गम्भीर रूप से घायल हो गए।

ब्लास्ट इतना जबरदस्त था कि घर के तो परखच्चे उड गए, जबकि पास लगते मकान की दिवार भी जा रही और तीन अन्य लोग भी घायल हो गए। ब्लास्ट होते ही आसपास अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया और घटना की सूचना तुंरत दमकल विभाग व पुलिस को दी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version