Maharashtra: अनिश्चितकालीन हड़ताल पर 60 हजार एसटी कर्मचारी, यात्री परेशान

20
-st-bus-strike

Maharashtra: महाराष्ट्र में राज्य परिवहन निगम (एसटी) के 35 डिपो के करीब 60 हजार कर्मचारियों ने सातवें वेतन आयोग के साथ-साथ राज्य सरकार के कर्मचारियों के समान वेतन की मांग को लेकर मंगलवार को अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है। इसके चलते राज्य के ग्रामीण इलाकों में एसटी यातायात प्रभावित हुआ है और यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। एसटी कर्मचारी संगठन के नेता श्रीरंग बर्गे ने कहा कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, आंदोलन जारी रहेगा।

सीएम एकनाथ शिंदे ने दिया मिलने का समय

जानकारी के मुताबिक एसटी कर्मचारियों की 11 ट्रेड यूनियनों की एक्शन कमेटी ने अपनी मांगों को लेकर मंगलवार सुबह 3 सितंबर से हड़ताल की घोषणा की थी। इसके बाद उद्योग मंत्री उदय सामंत ने यूनियन नेताओं से चर्चा की अपील की थी। लेकिन उद्योग मंत्री की अपील को एसटी कर्मचारियों ने खारिज कर दिया है और संकेत दिया है कि चर्चा सिर्फ मुख्यमंत्री से ही होगी। बताया जा रहा है कि बुधवार शाम को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने एसटी कर्मचारियों के नेताओं से चर्चा के लिए समय दिया है इनमें से 60 हजार कर्मचारी हड़ताल पर हैं, जिसके कारण ग्रामीण क्षेत्रों में यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

यह भी पढ़ेंः-Bengal Aparajita Bill : बंगाल विधानसभा में मचा हंगामा, जानिए क्या सीएम ममता की मंशा

कई जिलों में यात्री परेशान

पुणे जिले के शिवाजीनगर, वल्लभनगर, भोर, सासवड़, बारामती, तलेगांव, सांगली जिले के मिरज, जाट, पलुस, सातारा जिले के कराड, वडूज, महाबलेश्वर, नासिक जिले के खानदेश, नासिक, पिंपलगांव, पेठ डिपो तथा जलगांव जिले के भुसावल, चालीसगांव डिपो पूरी तरह बंद हैं। अन्य स्थानों पर यातायात प्रभावित हुआ है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)