Home अन्य करियर Maharashtra SSC Result 2023: 10वीं के परिणाम में भारी गिरावट, लड़कों के...

Maharashtra SSC Result 2023: 10वीं के परिणाम में भारी गिरावट, लड़कों के मुकाबले लड़कियां फिर रही अव्वल

maharashtra- ssc-result-2023

Maharashtra SSC Result 2023: महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (MSBSHSE) ने शुक्रवार, 02 जून को कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं। रिजल्ट जारी होने के बाद दोपहर 1 बजे के करीब 10वीं का रिजल्ट लिंक भी एक्टिवेट कर दिया गया है। इस बार कुल 93.83 फीसदी छात्र परीक्षा में सफल हुए हैं. परीक्षा में शामिल हुए 15 लाख से ज्यादा छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mahresult.nic.in, sscresult.mkcl.org या msbshse.co.in से अपना रिजल्ट देख कर अपनी मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें..Coromandel Express accident : ओडिशा ट्रेन हादसे में मारने वालों की संख्या 280 पहुंची, 900 से ज्यादा घायल

Maharashtra SSC Result 2023 के पास प्रतिशत में आई गिरावट

महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं या एसएससी की परीक्षा में 93.83 फीसदी छात्र सफल हुए हैं. बावजूद इसके पास प्रतिशत में पिछले साल की तुलना में 3.18 फीसदी की गिरावट आई है। महाराष्ट्र राज्य बोर्ड के अध्यक्ष शरद गोसावी ने कहा कि शैक्षणिक वर्ष 2019-20 के उत्तीर्ण प्रतिशत की तुलना में 1.47 प्रतिशत की गिरावट आई है, जो महामारी से पहले थी। राज्य भर में महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं की परीक्षा में कुल 15,29,096 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिनमें से 14,34,898 उत्तीर्ण घोषित किए गए हैं। इनमें से 5,26,210 छात्रों ने प्रथम श्रेणी के साथ परीक्षा उत्तीर्ण की, जबकि 3,34,015 ने द्वितीय श्रेणी और 85,298 ने तृतीय श्रेणी के साथ परीक्षा दी।

लड़को के मुकाबले लड़कियां फिर रही अव्वल

Maharashtra SSC के एग्जाम में इस बार फिर लड़कियों का दबदबा रहा। जहां छात्राओं का पास प्रतिशत 95.87 फीसदी रहा तो वहीं 90.6 फीसदी लड़को को ही सफलता मिली। इसके अलावा 92.49 फीसदी दिव्यांग छात्र भी पास होने में सफल रहे। बता दें कि इस साल Maharashtra SSC Result 2023 परीक्षा के लिए कुल 15,77,256 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इनमें 8,44,116 लड़के और 7,33,067 लड़कियां थीं। 10वीं बोर्ड की परीक्षा 02 मार्च से शुरू होकर 25 मार्च को समाप्त हुई थी। परीक्षा राज्य भर में 5,033 केंद्रों पर आयोजित की गई थी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version