Home फीचर्ड Sangli Road Accident: महाराष्ट्र के सांगली में भीषण सड़क हादसा, एक की...

Sangli Road Accident: महाराष्ट्र के सांगली में भीषण सड़क हादसा, एक की परिवार के 6 लोगों की मौत

car-fell-into-canal-in-maharashtra

Sangli Road Accident, सांगलीः महाराष्ट्र के सांगली में उस वक्त एक भीषण सड़क हादसा हो गया जब एक कार अनियंत्रित होकर सूखी नहर में गिर गई। इस हादसे में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई और एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। तासगांव थाने के ड्यूटी ऑफिसर शिवाजी मंडले ने बताया कि हादसा तासगांव-मनेराजुरी रोड पर रात करीब डेढ़ बजे हुआ, जब तेज रफ्तार ऑल्टो कार तासरी नहर में गिर गई।

मातम में बदली खुशियां

 गर्मी के कारण नहर सूखी थी। करीब 10 मीटर नीचे नहर में गिरने से कार चकनाचूर हो गई। बताया जा रहा है कि परिवार अपनी बेटी का जन्मदिन मनाकर कवठे-महाकाल से तासगांव लौट रहा था। हादसे के असली कारणों की जांच की जा रही है, लेकिन शुरुआती जांच में संकेत मिले हैं कि कार चला रहे परिवार के किसी सदस्य को गाड़ी चलाते समय झपकी आ गई होगी।

ये भी पढ़ेंः- MP: छिंदवाड़ा में परिवार के 8 सदस्यों की कुल्हाड़ी से काटकर की हत्या, फिर खुद लगा ली फांसी

पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुबह एक स्थानीय व्यक्ति ने नहर में गिरी कार और घायलों को देखा और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने बचाव अभियान शुरू किया। मांडले ने बताया कि बचाव दल ने एकमात्र जीवित बची 30 वर्षीय महिला स्वप्नाली वी. भोसले को गंभीर चोटों के साथ तासगांव के लाइफकेयर अस्पताल में भर्ती कराया।

Maharashtra Road Accident: मरने वालों की हुई पहचान

हादसे में मारे गए लोगों की पहचान 60 वर्षीय राजेंद्र जे. पाटिल, उनकी 55 वर्षीय पत्नी सुजाता आर. पाटिल, उनकी 30 वर्षीय बेटी प्रियंका ए. खराडे, 3 वर्षीय पोते ध्रुव, 2 वर्षीय राजवी और 1 वर्षीय कार्तिकी के रूप में हुई है। मांडले ने बताया कि कार को नहर से निकालने के लिए क्रेन बुलाई गई है, शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की जांच जारी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)
Exit mobile version