Raigad Landslide:महाराष्ट्र के रायगढ़ के इरशालवाड़ी गांव में पहाड़ गिरने से अब तक 21 लोगों की मौत हो चुकी है। इस बीच महाराष्ट्र सरकार ने कैबिनेट बैठक में बड़ा फैसला लिया है। शिंदे कैबिनेट ने घटना के पीड़ितों को पक्का मकान देने का निर्णय लिया है । साथ ही जर्जर इमारतों और खतरनाक जगहों पर रहने वालों को भी सरकार दूसरी सुरक्षित जगहों पर स्थानांतरित करने की तैयारी चल रही है। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शुक्रवार को विधानसभा में बताया कि जैसे ही उन्हें रायगढ़ घटना की जानकारी मिली, वह तुरंत मौके पर पहुंचे और वहां राहत एवं बचाव कार्य का जायजा लिया।
सीएम शिंदे ने कहा कि इस घटना में अब तक 21 लोगों की मौत हो चुकी है. मृतकों में एक फायर ब्रिगेड का जवान भी शामिल है। इरशालवाड़ी गांव में साइकिल ट्रैक नहीं है। इसलिए यहां जेसीबी पोकलेन नहीं जा सकती। मौके पर फावड़े और कुदाल से मलबा हटाने का काम जारी है। यहां आज एक महिला को जिंदा बाहर निकाला गया है।
ये भी पढ़ें..Rajasthan: विधानसभा में अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना में भ्रष्टाचार को लेकर हंगामा, BJP ने किया वॉकआउट
एनडीआरएफ और सिडको के जवान यहां मलबा हटाने का काम कर रहे हैं। सीएम शिंदे ने कहा कि इरशाल वाडी के पीड़ितों को शिफ्ट करने का फैसला आज कैबिनेट बैठक में लिया गया है। इसके लिए जगह चिह्नित कर ली गयी है। यह काम सिडको को दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि चूंकि सिडको के पास घर बनाने की क्षमता है, इसलिए पीड़ितों को जल्द ही पक्के घर मिलेंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पहाड़ी पर चढ़ने वाले स्थानों की पहचान की गई थी, लेकिन इरशालवाड़ी उस सूची में नहीं था। कैबिनेट में फैसला लिया गया है कि ऐसी खतरनाक जगहों से लोगों को तुरंत शिफ्ट किया जाए. सीएम शिंदे ने कहा कि लोगों की जान कीमती है, इसलिए सरकार नियमों से ऊपर उठकर लोगों की जान बचाने के लिए काम करने जा रही है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)