Saturday, November 23, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डपुणे में बड़ा हादसा, भीमा नदी में यात्रियों से भरी नाव पलटी,...

पुणे में बड़ा हादसा, भीमा नदी में यात्रियों से भरी नाव पलटी, रेस्क्यू जारी

Boat Capsize in Pune, Pune : महाराष्ट्र के पुणे जिले एक बड़ा हादसा हो गया। यहां उजानी बांध में यात्रियों से भरी एक नाव पलट गई। इस नाव में 7 लोग सवार थे, जिनमें से एक तैरकर पानी से बाहर आ गया। जबकि छह लोग लापता हो गए जिनकी तलाश कल से ही जारी है। बताया जा रहा है कि अचानक आए तूफान और मूसलाधार बारिश के कारण उठी तेज लहरों के कारण नाव पलट गई थी।

अचानक आए तूफान के कारण हुआ हादसा

फिलहाल NDRF और SDRF की संयुक्त टीमें लापता लोगों की तलाश में जुटी हैं। हालांकि नाव पलटने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। बताया जा रहा है कि अचानक आए तूफान और तेज हवा के कारण यह नाव भीमा नदी (Bhima River) में पलट गई।

 ये भी पढ़ेंः- Sitamarhi Road Accident: तेज रफ्तार ट्रक ने टेंपो को रौंदा, 3 लोगों की मौत, 6 घायल

लापता लोगों की तलाश जारी

पुलिस ने बताया कि ”पुणे से 140 किलोमीटर दूर इंदापुर तहसील के कालशी गांव में उजानी बांध में नाव पलट गई । हादसे के बाद गोताखोरों की मदद से लोगों की तलाश का प्रयास जारी है। रात में रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कत आ रही थी । बुधवार सुबह फिर से सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया । रात में अंधेरा होने के कारण तलाशी अभियान रोक दिया गया था ।

वहीं बुधवार सुबह 7 बजे से दोबारा सर्च ऑपरेशन शुरू हुआ। एनडीआरएफ की टीम भी कलाशी गांव की भीमा नदी तलहटी में पहुंची और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। मौके से सर्च ऑपरेशन का एक वीडियो भी सामने आया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें