Home महाराष्ट्र महादेव की शरण में पहुंचे शिवसेना UBT के इकलौते मुस्लिम उम्मीदवार, मंदिर...

महादेव की शरण में पहुंचे शिवसेना UBT के इकलौते मुस्लिम उम्मीदवार, मंदिर में की पूजा-अर्चना

Shiv-Sena-UBT-only-Muslim-candidate

Maharashtra Elections: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच शिवसेना (UBT) के एकमात्र मुस्लिम उम्मीदवार हारून खान ने रविवार को मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना की। उन्होंने शिवलिंग पर जल चढ़ाया और भगवान की आरती की। इस दौरान पुजारी ने उनके माथे पर तिलक भी लगाया। मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद उन्होंने अपने समर्थकों के साथ आसपास के इलाकों का दौरा कर लोगों से संवाद भी स्थापित किया।

राजनीतिक दृष्टि से हाई प्रोफाइल सीट है वर्सोवा

इस दौरान उन्होंने लोगों का अभिवादन भी किया। महाराष्ट्र में चुनावी माहौल के बीच हारून खान के मंदिर जाने से राज्य में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। हारून खान के बारे में कहा जाता है कि वे गणपति की आरती भी करते हैं और संस्कृत के श्लोक भी पढ़ते हैं। इस बार शिवसेना (यूबीटी) ने उन्हें वर्सोवा से मैदान में उतारा है।

राजनीतिक दृष्टि से वर्सोवा हाई प्रोफाइल सीट है। यहां सिर्फ मुसलमानों को लुभाने से जीत का परचम लहराना मुश्किल है। उद्धव ठाकरे ने हारून को अपने आवास मातोश्री बुलाकर उन्हें उम्मीदवार बनाने का फैसला किया। हाल ही में ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड ने महाविकास अघाड़ी से महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मुस्लिम समुदाय को टिकट देने की मांग की थी।

ये भी पढ़ेंः- ‘जो चुनाव टालेंगे वो हारेंगे’… अखिलेश यादव का भाजपा पर जोरदार हमला

उद्धव ठाकरे ने वर्सोवा में बनाई खास रणनीति

हारून खान को उद्धव ठाकरे का बेहद करीबी और भरोसेमंद माना जाता है। इसी का नतीजा है कि उद्धव ठाकरे ने इस बार महाराष्ट्र के चुनावी मैदान में हारून खान को अपना हुनर ​​दिखाने का मौका दिया है। वर्सोवा में करीब 1 लाख 10 हजार मतदाता हैं। ऐसे में उद्धव ठाकरे ने AIMIM और बीजेपी की रणनीति को तोड़ते हुए हारून खान पर दांव लगाया है।

हारून पिछले 30 सालों से शिवसेना के लिए ईमानदारी से काम कर रहे हैं। एकनाथ शिंदे के बगावत का बिगुल फूंकने के बावजूद वे उद्धव ठाकरे के साथ खड़े रहे। बता दें कि महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों के लिए 20 नवंबर को मतदान है और 23 नवंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version