महाराष्ट्र: एनडीए के सभी नौ उम्मीदवारों की विजय, कांग्रेस के एक प्रत्याशी की जीत

47
Maharashtra elections all

मुंबईः Maharashtra MLC चुनाव में अब तक दस उम्मीदवार जीत चुके हैं। इनमें से सभी एनडीए के उम्मीदवार जीते हैं। वहीं, कांग्रेस के एक उम्मीदवार ने जीत दर्ज की है। भारतीय जनता पार्टी के पांच, एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना के दो और अजित पवार की अगुवाई वाली एनसीपी के दो उम्मीदवार जीते हैं। विधानसभा में पर्याप्त संख्याबल न होने के बावजूद विपक्षी गठबंधन महा विकास अघाड़ी (एमवीए) ने विधान परिषद चुनाव में तीन उम्मीदवार उतारकर मुकाबले को नया मोड़ दे दिया।

यह भी पढ़ेंः-ममता बनर्जी का ऐलान, वेस्ट बेंगाल छोड़कर, पूरे देश में इंडिया गठबंधन को समर्थन

वहीं, सत्तारूढ़ गठबंधन महायुति ने नौ उम्मीदवार उतारे। आपको बता दें, दोपहर करीब 2 बजे तक 203 विधायकों ने मतदान किया था। राज्य की 288 सदस्यीय विधानसभा इन चुनावों के लिए निर्वाचक मंडल है। वर्तमान में इसमें सदस्यों की संख्या 274 है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पांच उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतारे थे, जबकि उसके गठबंधन सहयोगियों महायुति, शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने दो-दो उम्मीदवार मैदान में उतारे थे।

किसने कितने उम्मीदवार उतारे

कांग्रेस और शिवसेना (यूबीटी) ने एक-एक उम्मीदवार उतारा, जबकि महा विकास अघाड़ी (एमवीए) की सहयोगी एनसीपी (शरद चंद्र पवार) ने किसानों और श्रमिकों की पार्टी (पीडब्ल्यूपी) के उम्मीदवार का समर्थन किया।

विधान परिषद चुनाव से पहले अहम बैठक में तीन विधायक नहीं पहुंचे

महाराष्ट्र में विधान परिषद चुनाव से पहले कांग्रेस खेमे में अजीबोगरीब स्थिति देखने को मिली। दरअसल, क्रॉस वोटिंग की चर्चाओं के बीच कांग्रेस ने बैठक बुलाई थी। राजनीतिक गलियारों में उस वक्त हलचल मच गई जब उसके 37 विधायकों में से तीन बैठक से नदारद रहे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)