Maharashtra Election Result: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के नतीजे सामने आने शुरू हो गए है। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव सत्तारूढ़ महायुति (एनडीए) गठबंधन ने धमाकेदार वापसी हुई है। 288 सीटों वाली विधानसभा में अकेले बीजेपी ने 130 से ज्यादा सीटों पर बढ़त बना ली है।
एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजित पवार की एनसीपी ने 94 सीटों के साथ गठबंधन की जीत को और मजबूत बना दिया। वहीं विपक्षी गठबंधन महाविकास अघाड़ी जनता को लुभाने में पूरी तरह विफल रही। हालांकि महाराष्ट्र में सरकार तो नहीं बदली, लेकिन सीएम के बदलने की प्रबल संभावना है, ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा?
Maharashtra Election Result: महाराष्ट्र में सीएम के तीन दावेदार
Devendra Fadnavis: महाराष्ट्र के सीएम की रेस में बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस सबसे आगे हैं, क्योंकि बीजेपी को मिल रहा भारी समर्थन उसे मजबूत कर रहा है। आमतौर पर गठबंधन में देखा जाता है कि सबसे बड़ी पार्टी को ही मुख्यमंत्री का पद मिलता रहा है। दूसरी बड़ी वजह है अमित शाह का फडणवीस को खुला समर्थन। शाह ने अपने चुनाव प्रचार में कई बार देवेंद्र फडणवीस का जिक्र किया और उन्हें मुख्यमंत्री बनाने के लिए वोट मांगे।
Eknath Shinde: महाराष्ट्र में सत्ता परिवर्तन के बादशाह के रूप में महायुति (एनडीए) गठबंधन में शामिल हुए। एकनाथ शिंदे ने सीएम की कुर्सी संभाली। कभी महाराष्ट्र के सीएम रहे फडणवीस डिप्टी सीएम बने, लेकिन इस चुनाव में परिस्थितियां अलग नजर आ रही है। एनडीए की सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी के कई वरिष्ठ नेताओं ने बयान दिया- सभी दल मिल बैठकर महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री तय करेंगे। इसके बाद खुद शिंदे ने कहा- मैं सीएम की रेस में नहीं हूं। अब देखना यह है कि वह वापसी करेंगे या नहीं।
ये भी पढ़ेंः- Wayanad Bypolls 2024: वायनाड में प्रचंड जीत की ओर प्रियंका गांधी
Ajit Pawar: एनसीपी नेता शरद पवार के भतीजे अजित पवार 2019 के चुनाव से ही महाराष्ट्र की राजनीति के केंद्र में हैं। एनसीपी में फूट पड़ गई और अजित पवार दो बार महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम बन चुके हैं। चुनाव नतीजों से पहले उनके गढ़ बारामती में अजित पवार को मुख्यमंत्री बनाने के लिए बड़े-बड़े होर्डिंग्स लगाए गए थे। 2024 के चुनाव में उनकी एनसीपी को शरद गुट से ज़्यादा सीटें मिली हैं।
Maharashtra Election Result: महाराष्ट्र में महायुति की प्रचंड जीत
गौरतलब है कि महाराष्ट्र चुनाव में बीजेपी 130 सीटों की बढ़त के साथ राज्य में अब तक का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है। सहयोगी दलों में शिंदे की शिवसेना 57 सीटों पर और अजित पवार की एनसीपी 37 सीटों पर आगे चल रही है। गठबंधन के खाते में कुल 94 सीटें जुड़ गई हैं।