Home महाराष्ट्र Maharashtra election: बीजेपी ने महाविकास आघाड़ी व कांग्रेस से मांगा ऑडियो टेप...

Maharashtra election: बीजेपी ने महाविकास आघाड़ी व कांग्रेस से मांगा ऑडियो टेप पर स्पष्टीकरण

election-bjp-sought-clarification-from-mahavikas-aghadi-and-congress-on-audio-tape

Maharashtra election: महाराष्ट्र में आज 288 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हो रहा है। इस बीच भाजपा ने आरोप लगाया है कि विपक्ष बिटकॉइन घोटाले के पैसे का इस्तेमाल महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में कर रहा है। भाजपा ने कहा कि महा विकास अघाड़ी और कांग्रेस को सुप्रिया सुले और नाना पटोले के ऑडियो टेप पर स्पष्टीकरण देना चाहिए।

Maharashtra election: सुप्रिया सुले ने दी सफाई

बुधवार को भाजपा मुख्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में पार्टी प्रवक्ता और सांसद संबित पात्रा ने कहा कि सुप्रिया सुले के ऐसे 4 ऑडियो सामने आए हैं। आज सुप्रिया सुले कह रही हैं कि यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से तैयार किया गया है। वह इस टेप में मौजूद आवाज को अपनी नहीं मान रही हैं, जबकि उनके अपने भाई कह रहे हैं कि यह उनकी आवाज है। उन्होंने कहा कि ऑडियो टेप में साफ तौर पर सुना जा सकता है कि सुप्रिया सुले क्या निर्देश दे रही हैं और सिर्फ सुप्रिया सुले ही नहीं, नाना पटोले भी सुन सकते हैं कि वह कमिश्नर अमिताभ गुप्ता को किस तरह निर्देश दे रहे हैं।

संबित पात्रा ने मांगा जवाब

संबित पात्रा ने कहा कि जिस तरह से ये चीजें कथित तौर पर हो रही हैं और इसमें करोड़ों रुपए का लेन-देन हो रहा है, हम चाहते हैं कि राहुल गांधी इस पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करें और अपनी तरफ से स्पष्टीकरण भी दें कि क्या उन्होंने नाना पटोले को निर्देश नहीं दिए थे? सुप्रिया सुले को? 235 करोड़ रुपए का ये लेन-देन दुबई से हो रहा है, इसके पीछे की हकीकत क्या है? कांग्रेस को लोगों को जवाब देना चाहिए।

यह भी पढ़ेंः-Chhattisgarh में शीतलहर का प्रकोप, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

इससे पहले मंगलवार रात को बीजेपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें पार्टी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने डीलर, अमिताभ गुप्ता, सुप्रिया सुले, नाना पटोले के बीच हुई बातचीत का ऑडियो शेयर किया। उन्होंने पूछा- डीलर किन बड़े लोगों की बात कर रहा है? गौरतलब है कि पुणे के पूर्व आईपीएस अधिकारी रवींद्र नाथ पाटिल ने आरोप लगाया था कि बिटकॉइन घोटाले के पैसे का इस्तेमाल महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में किया जा रहा है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version