Home महाराष्ट्र Nana Patole के बयान पर BJP का जोरदार हमला, कहा- हार के...

Nana Patole के बयान पर BJP का जोरदार हमला, कहा- हार के डर से कांग्रेस सारी मर्यादाएं भूली

himachal-preparations-for-organisational-elections

नई दिल्ली: महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले (Nana Patole) की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को लेकर की गई अभद्र टिप्पणी (उन्हें ‘कुत्ता’ कहना) पर विवाद खड़ा हो गया है। नाना पटोले के विवादित बयान को लेकर भाजपा ने जमकर हमला बोला।

बीजेपी ने कहा है कि हार के डर से कांग्रेस राजनीतिक परंपराओं और सारी मर्यादाओं को भूल गई है। मंगलवार को मीडिया से बातचीत में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने कहा कि सकारात्मक राजनीतिक विपक्ष स्वच्छ लोकतंत्र की निशानी है। लेकिन यहां कांग्रेसी हार के डर से घबराए हुए हैं। जनता ऐसे शब्दों का जवाब वोट से देगी।

ये भी पढ़ेंः- महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले बोले- भाजपा को ‘कुत्ता’ बनाने का समय आ गया…

Nana Patole का शर्मनाक बयान

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सीआर केसवन ने कहा कि नाना पटोले के शर्मनाक बयानों ने कांग्रेस पार्टी के डर और हताशा को भी उजागर कर दिया है। कांग्रेस पार्टी जानती है कि महाराष्ट्र चुनाव में उसका सफाया हो जाएगा। महाराष्ट्र की जनता ने ‘महाविनाश अघाड़ी’ के 2.5 साल में इस विनाशकारी राजनीति को देखा है। लोग विभाजन और विनाश की राजनीति नहीं चाहते। कांग्रेसियों को याद रखना चाहिए कि उन्होंने नामांकन दाखिल करते समय अपनी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को अछूत की तरह बाहर रखा था। जो अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष का सम्मान नहीं करता, वह किसी और का क्या सम्मान करेगा?

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version