Home फीचर्ड ‘एकनाथ शिंदे नहीं बनेंगे केंद्र में मंत्री’… डिप्टी CM पद पर भी...

‘एकनाथ शिंदे नहीं बनेंगे केंद्र में मंत्री’… डिप्टी CM पद पर भी सस्पेंश ! महायुति की बैठक रद्द

eknath-shinde-supports-bjp-as-it-is-certain-that-it-will-become

Maharashtra News : महाराष्ट्र में अगला मुख्यमंत्री कौन होगा, इस पर अभी भी संशय बना हुआ है। क्योंकि, अभी तक न तो भाजपा विधायक दल की बैठक हुई है और न ही महायुति की। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को घोषित हुए और विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को खत्म हो गया। लेकिन, अभी तक तस्वीर साफ नहीं है कि महायुति से महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा।

हालांकि, हाल ही में कार्यवाहक सीएम त्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने कहा था कि उन्हें भी भाजपा का मुख्यमंत्री ठीक लगता है। महायुति और भाजपा का शीर्ष नेतृत्व जो भी फैसला लेगा, हम उसका समर्थन करेंगे।

Eknath Shinde केंद्र में मंत्री नहीं बनेंगे

एकनाथ शिंदे के इस बयान के बाद कयास लगाए जाने लगे कि देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री होंगे। ऐसे में एकनाथ शिंदे की भूमिका को लेकर भी सवाल उठेंगे। क्या वह महाराष्ट्र में डिप्टी सीएम के तौर पर काम करने को तैयार होंगे या फिर कैबिनेट में शामिल होंगे?

सूत्रों की माने तो महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे केंद्र में मंत्री नहीं बनेंगे। शिवसेना नेता संजय शिरसाट ने यह जानकारी दी है। शिवसेना नेता शिरसाट ने शुक्रवार को कहा कि एकनाथ शिंदे केंद्रीय मंत्री का पद स्वीकार नहीं करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि अगर वह डिप्टी सीएम का पद स्वीकार नहीं करते हैं तो यह पद पार्टी के किसी अन्य नेता को दिया जाएगा।

बता दें, पीएम मोदी और अमित शाह से फोन पर बात और फिर मुलाकात के बाद शिंदे ने कहा था कि वह सीएम को लेकर बीजेपी के फैसले को स्वीकार करेंगे। सीएम पद को लेकर उनकी तरफ से कोई बाधा नहीं आएगी। मीडिया से बात करते हुए शिरसाट ने कहा कि एकनाथ शिंदे कल तक पूरे मामले पर विचार करेंगे। वे अपना जवाब भी देंगे। इस बीच शिरसाट ने यह भी कहा कि वे निश्चित रूप से केंद्र सरकार में मंत्री नहीं बनेंगे।

ये भी पढ़ेंः- Deputy CM Sharma बोले- अत्मसमर्पण करने वाले और नक्सल पीड़ित परिवारों को मिलेगा घर

महायुति की बैठक करनी पड़ी रद्द, गांव रवाना हुई शिंदे

इससे पहले गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार की मुलाकात हुई थी। इस मुलाकात के बाद कयास लगाए जाने लगे थे कि महायुति में सबकुछ ठीक है और शुक्रवार को महायुति की बैठक में सीएम के नाम का ऐलान कर दिया जाएगा। लेकिन, कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के अचानक अपने गांव सतारा चले जाने से यह बैठक टालनी पड़ी।

कहा जा रहा है कि एकनाथ शिंदे को केंद्र की ओर से केंद्रीय मंत्री बनने का प्रस्ताव भी दिया गया है। इसके अलावा डिप्टी सीएम का पद भी ऑफर किया गया है। अगर एकनाथ शिंदे केंद्रीय मंत्री बनने के लिए राजी होते हैं तो उनके गुट से किसी को डिप्टी सीएम बनाया जा सकता है। माना जा रहा है कि अब महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर 1 दिसंबर को बीजेपी विधायक दल की बैठक हो सकती है। इस दौरान दो पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान किया जा सकता है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version