Home फीचर्ड Maharashtra: पुणे में चलती बस बनी आग का गोला, 29 यात्री थे...

Maharashtra: पुणे में चलती बस बनी आग का गोला, 29 यात्री थे सवार

मुंबईः महाराष्ट्र के पुणे जिले में भीमाशंकर शिंदेवाड़ी में बुधवार सुबह करीब सात बजे एक निजी बस में अचानक आग लग गई। घटना की जानकारी मिलते ही बस में सफर कर रहे 29 यात्रियों को तत्काल बस से सुरक्षित उतार दिया गया, जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया। हालांकि आग किन कारणों से लगी अभी तक इसका पता नहीं लग सका है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें..BCCI अध्यक्ष पद के लिए रोजर बिन्नी ने किया नामांकन, निर्विरोध चुने जाने की संभावना

पुलिस के अनुसार कल्याण से पुणे भीमाशंकर जा रही बस में आज सुबह भीमाशंकर के पास शिंदे वाड़ी इलाके में अचानक आग लग गई। वहीं जैसे इसकी जानकारी चालक को हुई, चालक ने तत्काल बस को सड़क के किनारे खड़ा कर दिया और स्थानीय नागरिकों की मदद से तत्काल सभी यात्रियों को बस से निकाल दिया। लेकिन आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते आग पूरे बस में फैल गई और बस जल गई।

घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग कड़ी मशकत के बाद आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि कूलिंग का काम अभी भी जारी है। फिलहाल शुरुआती दौर में आग लगने के कारणों का पता नहीं लग सका है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। हालांकि इस हादसे में किसी के जानमाल की कोई खबर सामने नहीं है।

बता दें कि पिछले कुछ दिनों से पुणे-हाइवे पर बस में आग लगने की घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है। पिछले सप्ताह नासिक में एक निजी बस में आग लगने से 12 यात्रियों की मौत हो गई थी और 43 यात्री जख्मी हो गए थे। इसके अलावा औरंगाबाद में एक चलती बस में आग लग थी। इस हादसे में कई यात्री बल-बाल बच गए थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version