Maharashtra Elections 2024 , मुंबई: महाराष्ट्र में इस बार अजित पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP)- भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और शिवसेना के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रही है। बीजेपी के बाद अब अजित पवार की NCP ने बुधवार को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए 38 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है।
इस लिस्ट में अजित पवार बारामती, छगन भुजबल को येवला, दिलीप वलसे पाटिल को अंबे गांव से उम्मीदवार बनाया गया है। हालांकि एनसीपी अजित पवार पार्टी की पहली सूची में मुंबई से पूर्व मंत्री नवाब मलिक और वडगांव शेरी के विधायक सुनील टिंगरे का नाम शामिल नहीं है।
इस सीट पर अभी फंसा पेंच
बता दें कि सुनील टिंगरे पुणे के वडगांव शेरी निर्वाचन क्षेत्र से विधायक हैं। कल्याणीनगर में पोर्शे कार दुर्घटना में सुनील टिंगरे की भूमिका विवादास्पद रही थी। इसी तरह भाजपा के जगदीश मलिक भी वडगांव शेरी निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ने के इच्छुक हैं। इसलिए अभी तक यह तय नहीं हो पाया है कि वडगांव शेरी की सीट भाजपा और अजितदादा गुट के बीच किसके खाते में जाएगी।
ये भी पढ़ेंः- सत्ताईस का सत्ताधीश…, अखिलेश यादव का लखनऊ में लगा पोस्टर बना चर्चा का विषय
जबकि वडगांव शेरी विधानसभा क्षेत्र एनसीपी की पहली सूची में शामिल नहीं है। भाजपा ने दूसरे वित्तीय धोखाधड़ी मामले में जेल में बंद पूर्व मंत्री नवाब मलिक को टिकट देने का विरोध किया था। इसलिए उम्मीद थी कि नवाब मलिक की बेटी सना मलिक को अणुशक्ति नगर से उम्मीदवारी मिलेगी। फिलहाल सना मलिक का नाम इस सूची में नहीं है। नजीब मुल्ला की उम्मीदवारी ठाणे जिले के कलवा-मुंब्रा विधानसभा क्षेत्र से घोषित की गई है।
#MaharashtraElection2024 | NCP releases its first list of 38 candidates.
Deputy CM and party chief Ajit Pawar to contest from Baramati, Chhagan Bhujbal from Yeola, Dilip Walse Patil from Ambegaon. pic.twitter.com/yjkRL3KLZG
— ANI (@ANI) October 23, 2024
महा विकास अघाड़ी की तैयारियां जोरों पर
चुनाव की तारीख नजदीक आते ही भाजपा-शिवसेना-एनसीपी गठबंधन (महालुती) और विपक्षी महा विकास अघाड़ी (एमवीए) ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। एमवीए में शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे गुट), कांग्रेस और शरद पवार गुट की एनसीपी शामिल है। एमवीए की सीट बंटवारे को लेकर भी बैठकें तेज हो गई हैं।
20 नवंबर होगा मतदान
गौरतलब है कि महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों के लिए 20 नवंबर को एक ही चरण में मतदान होगा, जबकि नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं।