मुंबई : महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन के बुधवार को घोषित बारहवीं कक्षा (12th result) के नतीजों में 94.22 फीसदी छात्र पास हुए हैं। इसमें लड़कियों का परिणाम 95.35 प्रतिशत और लड़कों का परिणाम 93 रहा। इस वर्ष का परीक्षा परिणाम (12th result) 2020 की तुलना में 3.56 प्रतिशत बढ़कर बेहतर रहा है। इस बार 12वीं की परीक्षा में कुल 14 लाख 85 हजार 826 परीक्षार्थी शामिल हुए थे।
ये भी पढ़ें..Himachal: प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति करेंगे दौरा, सीएम ने लिया तैयारियों का…
बुधवार को घोषित परीक्षा परिणाम (12th result) में हर साल की तरह इस साल भी कोंकण डिवीजन का परिणाम सर्वाधिक 97.21 फीसदी रहा है, जबकि मुंबई डिवीजन का परीक्षा परिणाम सबसे कम 90.91 फीसदी है। कोंकण डिवीजन का परीक्षा परिणाम 97.21 फीसदी, पुणे का 93.61 फीसदी, नागपुर का 96.52 फीसदी, औरंगाबाद का 94.97 फीसदी, मुंबई का 90.91 फीसदी, कोल्हापुर का 95.07 फीसदी, अमरावती का 96.34 फीसदी, नासिक का 95.03 फीसदी और लातूर का 95.25 फीसदी है।
12वीं की परीक्षा में 90 फीसदी से अधिक अंक पाने वाले छात्रों की संख्या पुणे में 1721, नागपुर में 1046, मुंबई में 2766, कोल्हापुर में 593, अमरावती में 1783, नासिक में 612, लातूर में 563 और कोंकण में 138 है।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…