नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) के दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय बुधवार को जंतर-मंतर गए और यहां धरना दे रहे पहलवानों का समर्थन किया. राय के मुताबिक इस दौरान दिल्ली के 360 गांवों के प्रतिनिधियों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज, कई विधायक और पार्षद और अन्य लोग भी यहां पहुंचे.
गोपाल राय ने कहा कि केंद्र सरकार इस गलतफहमी में है कि खिलाड़ियों को हड़ताल खत्म करने के लिए मजबूर किया जाएगा, लेकिन दिल्ली की जनता उनके साथ है और उन्हें हिम्मत नहीं हारने देगी. उन्होंने खिलाड़ियों का समर्थन करने के लिए दिल्ली के भाजपा सांसदों को भी आमंत्रित किया। उन्होंने कहा कि निर्णय लिया गया है कि 7 मई को गांव के लोग एक बार फिर जंतर-मंतर पर एकत्रित होकर आंदोलन की आगे की रणनीति बनाने के लिए महापंचायत करेंगे. राय ने कहा कि ओलंपिक में पदक जीतकर देश का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ी पिछले 10 दिनों से जंतर-मंतर पर आंदोलन कर रहे हैं. देश की शान हमारी बहनें गर्मी और बरसात में भी आंदोलन करने को विवश हो रही हैं।
भाजपा नेताओं के यह कहने पर कि आप नेता इस आंदोलन को हाईजैक करना चाहते हैं, राय ने कहा, “मैं उन्हें चुनौती देता हूं कि अगर उन्हें समाज और अपनी बहन-बेटियों के सम्मान की कोई चिंता है, तो वे भी आएं और जंतर में हमारे साथ आएं।” मंतर पर बैठकर खिलाड़ियों का साथ दें। इन खिलाड़ियों ने पूरी दुनिया में भारत का तिरंगा फहराया है और आज इनसे इनकी जाति पूछी जा रही है. लेकिन हमारा तिरंगा किसी भी जाति से ऊपर है।”
यह भी पढ़ें-IPL: बारिश ने खराब किया खेल, CSK और LSG को मिला एक-एक अंक
उन्होंने कहा कि इन खिलाड़ियों के समर्थन में नरेला, बवाना, मुंडका, नजफगढ़, मटियाला, छतरपुर, बिजवासन समेत 360 गांवों के प्रतिनिधि पहुंचे हैं. वे बस एक ही बात कहने आए हैं कि अगर केंद्र सरकार को लगता है कि हम इन खिलाड़ियों को ऐसे ही सड़क पर छोड़ देंगे और एक दिन जंतर-मंतर छोड़ने पर मजबूर हो जाएंगे तो यह गलतफहमी में है. केंद्र सरकार को मजबूर होना पड़ेगा, जैसे किसानों ने तेरह महीने तक धरना स्थल नहीं छोड़ा और अंत में केंद्र को पीछे हटना पड़ा और तीनों कृषि कानूनों को वापस लेना पड़ा। केंद्र सरकार इन खिलाडिय़ों के हौसले को तोड़ने की जितनी कोशिश करेगी, जंतर-मंतर पर देश का उतना ही समर्थन जुटाता रहेगा। केंद्र सरकार अगर इनका हौसला तोड़ना चाहती है तो दिल्ली का पूरा गांव इनके हौसलों को मजबूत करना चाहता है.
गोपाल राय ने गांव के प्रतिनिधियों के सामने एक प्रस्ताव पेश करते हुए कहा, “हमारे देश की बेटियां यहां आंदोलन कर रही हैं. उनके समर्थन में दिल्ली के सभी गांवों में पंचायत बुलाई जाए. पंचायत में सभी बिरादरी के लोगों को बुलाया गया और चर्चा की गई.” खिलाड़ियों का समर्थन। ” दूसरा, 4, 5 और 6 मई को दिल्ली के सभी गांवों में अपने-अपने क्षेत्र में पंचायत करें और 7 मई को जंतर-मंतर पर खिलाड़ियों के समर्थन में महापंचायत बुलाएं. और विधायक 7 मई को सुबह 11 बजे जंतर-मंतर पर आएं, ताकि सभी गांवों में महापंचायत हो सके।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)