Mahakumbh Nagar : समाज सेवा की भावना से प्रेरित होकर नेत्र कुंभ में तीन युवाओं ने नेत्रदान करने का संकल्प लिया है। यह पहल समाज में जागरूकता फैलाने और अंधकार में जी रहे लोगों को रोशनी देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
युवाओं ने नेत्रदान करने का लिया संकल्प
मऊगंज, मध्य प्रदेश के आनंद कुमार जयसवाल, विवेक और मनीष ने अपनी आंखें दान करने का आवेदन किया। इन युवाओं ने यह संदेश दिया कि नया भारत न केवल तकनीकी और आर्थिक विकास में अग्रसर है, बल्कि सामाजिक जिम्मेदारियों को भी गंभीरता से निभा रहा है।
बता दें कि, नेत्रदान एक महादान है, जो किसी भी व्यक्ति के जीवन में रोशनी ला सकता है। इस पवित्र संकल्प के तहत, जब किसी व्यक्ति का निधन होता है, तो उनकी आंखें किसी दृष्टिहीन व्यक्ति को रोशनी देने के लिए दान की जाती हैं। इस महान कार्य में भाग लेकर, आनंद कुमार जयसवाल, विवेक और मनीष ने समाज को एक नई दिशा दी है।
ये भी पढ़ें: आम जनता के लिए 2 फरवरी से खुलेगा अमृत उद्यान , राष्ट्रपति मुर्मु ने किया उद्घाटन
80 हजार श्रद्धालुओं का हुआ नेत्र परीक्षण
बता दें, कि भाऊराव देवरस सेवा न्यास और सक्षम के संयुक्त तत्वावधान में महाकुम्भ में नेत्र कुम्भ लगा है। नेत्रकुंभ में अब तक करीब 80 हजार श्रद्धालुओं का नेत्र परीक्षण हो चुका है।