Mahakumbh Stampede: प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ के कारण 15 से अधिक लोगों के मारे जाने की आशंका है। महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर भारी भीड़ के बीच हुई इस भगदड़ में दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। हालांकि, प्रशासन ने मृतकों या घायलों की संख्या की पुष्टि नहीं की है। बताया जा रहा है कि स्थिति अभी नियंत्रण में है। हादसा दूसरे अमृत स्नान पर्व मौनी अमावस्या से पहले हुआ।
दूसरी ओर, महाकुंभ नगर में मची भगदड़ को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नजर बनाए हुए है। पीएम मोदी अब तक चार पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से फोन पर बात कर चुके है। पीएम मोदी ने हादसे में घायल हुए लोगों के स्वास्थ्य की जानकारी जुटाई। इसके अलावा उन्होंने घायलों को सभी तरह की स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने को भी कहा।
Mahakumbh Stampede: पीएम मोदी ने हादसे पर जताया दुख
प्रयागराज महाकुंभ में हुई भगदड़ पर पीएम मोदी ने दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘प्रयागराज महाकुंभ में हुई दुर्घटना अत्यंत दुखद है। इसमें जिन श्रद्धालुओं ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदना है। इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद करने में लगा हुआ है। इस संबंध में मैंने मुख्यमंत्री योगी जी से बात की है और मैं लगातार राज्य सरकार के संपर्क में हूं।’
प्रयागराज महाकुंभ में हुआ हादसा अत्यंत दुखद है। इसमें जिन श्रद्धालुओं ने अपने परिजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा हुआ है। इस सिलसिले में मैंने…
— Narendra Modi (@narendramodi) January 29, 2025
Mahakumbh Stampede: अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील
वहीं, इस भगदड़ को लेकर सीएम योगी ने श्रद्धालुओं से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की। लिखा- मां गंगा के घाट के पास ही स्नान करें, संगम नोज की ओर जाने की कोशिश न करें। प्रशासन के निर्देशों का पालन करें, व्यवस्था बनाने में सहयोग करें। किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें।
पीएम के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी सीएम योगी आदित्यनाथ से बात की और उनसे प्रयागराज में मची भगदड़ को लेकर स्थिति की जानकारी जुटाई। उन्होंने श्रद्धालुओं को हर संभव मदद का भरोसा भी दिलाया। वहीं, केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने भी सीएम योगी से फोन पर बात की। सीएम योगी ने नड्डा से बताया कि स्थिति पर काबू पा लिया गया है।
ये भी पढ़ेंः- Mahakumbh Stampede: चीखते लोग…बिखरा सामान, महाकुंभ में भगदड़ का भयावह मंजर
Mahakumbh Stampede: कैसे मची भगदड़
महाकुंभ में भगदड़ को लेकर बताया जा रहा है कि संगम नोज पर स्नान करने के कारण यह हादसा हुआ। दरअसल पुलिस ने बैरिकेडिंग की थी, लोग उसे तोड़कर कूदकर भागने लगे। इस हादसे में करीब 15 लोगों की मौत की खबर है जबकि 30 महिलाएं घायल हो गईं, जो संगम में स्नान करने जा रही थीं। इस घटना कारण अखाड़ों को कुछ समय के लिए अपने कार्यक्रम रोकने पड़े।
बता दें कि गंगा, यमुना और पौराणिक सरस्वती नदियों के पवित्र संगम से करीब एक किलोमीटर दूर, बैरिकेड्स टूटने और भीड़ के बेकाबू होने से अफरा-तफरी मच गई। लोगों द्वारा कुचले जाने के कारण कई महिलाएं बेहोश हो गईं और जब वे जमीन पर गिरीं, तो भगदड़ मच गई। घायलों को तुरंत महाकुंभ मेला क्षेत्र के नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जबकि कुछ गंभीर रूप से घायल महिलाओं को इलाज के लिए बेली अस्पताल और स्वरूप रानी मेडिकल कॉलेज भेजा गया।