Wednesday, December 11, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशMahakumbh 2025: 13 दिसंबर को PM मोदी करेंगे महाकुंभ से जुड़ी 167...

Mahakumbh 2025: 13 दिसंबर को PM मोदी करेंगे महाकुंभ से जुड़ी 167 परियोजनाओं का शुभारंभ

Mahakumbh 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के 13 दिसंबर को संगम की रेती पर प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। पीएम मोदी जनसभा स्थल से महाकुंभ (Mahakumbh 2025) से जुड़ी 167 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। जिन परियोजनाओं का लोकार्पण होना है उनकी लागत करीब 5 हजार 3 सौ 97 करोड़ है। यह जानकारी अपर मेलाधिकारी महाकुंभ विवेक चतुर्वेदी ने बुधवार को दी।

Mahakumbh 2025: 5397 करोड़ रुपये परियोजनाएं शामिल

मेलाधिकारी ने बताया कि प्रयागराज जिले में महाकुंभ (Maha Kumbh 2025) से जुड़ी स्थायी परियोजनाओं का लोकार्पण करने से पहले प्रधानमंत्री संगम नोज पर बन रहे जेटी पर संतों के साथ मां गंगा का पूजन करेंगे और महाकुंभ के सकुशल संपन्न होने का मां गंगा से आशीर्वाद लेंगे। इसके बाद वह सभी अखाड़ों के संतों से मुलाकात और बातचीत करेंगे। इसके बाद पीएम संगम नोज पर बने पंडाल में पहुंचेंगे जहां वह जनसभा को संबोधित करेंगे।

ये भी पढ़ेंः- Mahakumbh 2025 : कुंभ की तैयारियों में जुटे सरकारी विभाग

उन्होंने कहा कि जिन स्थायी परियोजनाओं का वे उद्घाटन करेंगे, उनमें बड़े हनुमान मंदिर कॉरिडोर, अक्षयवट कॉरिडोर, सरस्वती कूप कॉरिडोर, नागवासुकी कॉरिडोर, नया यमुना रेलवे ब्रिज, जीटी जवाहर ओवर ब्रिज जैसी प्रमुख परियोजनाएं और करीब 5397 करोड़ रुपये की अन्य परियोजनाएं शामिल हैं।

महाकुंभ (Mahakumbh 2025) का उद्घाटन करने वाले पहले पीएम

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रविंद्र पुरी महाराज का कहना है कि वे देश के पहले प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने महाकुंभ (Mahakumbh 2025) से पहले मां गंगा की पूजा की और इसका विधिवत उद्घाटन किया, जो सनातन धर्म को आगे बढ़ा रहे हैं। हम सभी संत प्रधानमंत्री को आशीर्वाद देंगे कि वे भविष्य में भी प्रधानमंत्री बने रहें। उन्होंने कहा कि वे संत परंपरा को भलीभांति जानते हैं और सनातन धर्म की उन्हें अच्छी जानकारी है। उन्होंने गहन अध्ययन किया है। जिसके चलते वे सनातन धर्म के सम्मान को विश्व में निरंतर आगे बढ़ा रहे हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें