मुंबईः Maharashtra में शनिवार को महा विकास अघाड़ी में फूट पड़ गई है। महा विकास अघाड़ी की सहयोगी समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने महा विकास अघाड़ी (Mahavikas Aghadi) से बाहर होने का ऐलान कर दिया है। इतना ही नहीं समाजवादी पार्टी के दो और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (सपा) के एक सदस्य ने भी विधायक पद की शपथ ली है। जबकि महा विकास अघाड़ी ने आज अपने सदस्यों को विधायक पद की शपथ न लेने का निर्देश दिया था।
Maharashtra: अबू आसिम आजमी बोले कभी नहीं बैठा समन्वय
समाजवादी पार्टी के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष अबू आसिम आजमी ने पत्रकारों से कहा कि महा विकास अघाड़ी में कभी समन्वय नहीं रहा। जब चुनाव शुरू हुए तो टिकटों के बंटवारे को लेकर आपस में खींचतान चल रही थी। चुनाव प्रचार के दौरान महा विकास अघाड़ी के नेताओं ने कभी भी सहयोगी दलों को विश्वास में नहीं लिया। चुनाव के बाद भी महा विकास अघाड़ी के सहयोगी दलों में समन्वय नहीं है। इसलिए वे महा विकास अघाड़ी से बाहर होने का फैसला कर रहे हैं। अबू आसिम आजमी ने कहा कि आज उन्होंने और उनके एक और सदस्य ने विधायक पद की शपथ ली है।
यह भी पढ़ेंः-Maharashtra: 173 विधानसभा सदस्यों ने ली विधायक पद की शपथ, विपक्ष ने किया बहिष्कार
Maharashtra: शपथ न लेने के दिए थे निर्देश
महा विकास अघाड़ी ने आज विधायक पद के शपथ समारोह का बहिष्कार करने का फैसला किया था। लेकिन महाविकास अघाड़ी की सहयोगी समाजवादी पार्टी ने इसे नज़रअंदाज़ कर विधायक पद की शपथ ली। इसी तरह महाविकास अघाड़ी की सहयोगी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी एसपी) के विधायक बापू पठारे ने भी महाविकास अघाड़ी के बहिष्कार को नज़रअंदाज़ कर विधायक पद की शपथ ली। महाविकास अघाड़ी में शिवसेना यूबीटी को 20 सीटें, कांग्रेस पार्टी को 16 सीटें, एनसीपी एसपी को 10 सीटें और समाजवादी पार्टी को 2 सीटें मिली हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)