Maha Kumbh 2025 : जनवरी से त्रिवेणी के तट पर आयोजित होने जा रहा महाकुंभ ग्रामीण महिलाओं के लिए रोजगार का अहम जरिया बनने जा रहा है। राज्य आजीविका मिशन से जुड़ी ग्रामीण क्षेत्रों की स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को महाकुंभ क्षेत्र में विभिन्न स्टॉल और दुकानें दी जाएंगी। इसकी पूरी योजना राज्य आजीविका मिशन ने तैयार की है, जिसमें ग्रामीण महिलाओं को ही रोजगार दिया जाएगा।
महाकुंभ क्षेत्र में ग्रामीण महिलाओं को स्टॉल मिलेंगे। माघ मेला हो, कुंभ मेला हो या महाकुंभ, करोड़ों लोग अपने आयोजनों के लिए मेला क्षेत्र में आते हैं। त्रिवेणी में स्नान के साथ ही वे मेला क्षेत्र से नाश्ता और खाद्य सामग्री ले जाते हैं। महाकुंभ से वे अपने घर के उपयोग की वस्तुएं खरीदते हैं। इसे देखते हुए स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को भी रोजगार से जोड़ा जा रहा है।
Maha Kumbh 2025 : 5 हजार से ज्यादा महिलाओं को मिलेगा रोजगार
उपायुक्त एनआरएलएम राजीव कुमार सिंह का कहना है कि मेला क्षेत्र में इन ग्रामीण महिलाओं को 5 कैंटीन चलाने की जिम्मेदारी देने की योजना है। मेला क्षेत्र के प्रत्येक सेक्टर से इन महिलाओं को 10 दुकानें देने के लिए कुंभ मेला प्राधिकरण को प्रस्ताव भेजा जा रहा है। इसके अलावा मेले के सरस हाट में 40 से अधिक दुकानें इन ग्रामीण महिलाओं को आवंटित करने का अनुरोध किया गया है। इससे प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से 5 हजार से अधिक ग्रामीण महिलाओं को रोजगार मिलेगा।
महिलाओं के उत्पाद महाकुंभ की ब्रांडिंग करेंगे। महाकुंभ क्षेत्र में ये महिलाएं जो दुकानें या स्टॉल लगाएंगी, उनके उत्पाद इस तरह से तैयार किए जा रहे हैं कि इससे प्रयागराज महाकुंभ की ब्रांडिंग भी हो। उपायुक्त एनआरएलएम राजीव कुमार सिंह के मुताबिक महिलाओं को आवंटित इन स्टॉल में बहुउद्देशीय वस्तुएं रखने की योजना है। महाकुंभ के दौरान ठंड अधिक होगी, इसलिए ठंड से बचाने के लिए मफलर बनाए जा रहे हैं, जिसमें महाकुंभ का लोगो और स्लोगन लिखा होगा।
कैफेटेरिया और 5 कैंटीन खोली जाएंगी
इसी तरह युवा पीढ़ी के लिए महाकुंभ की सेल्फी कैप भी तैयार की जा रही हैं, जो ठंड से भी बचाएंगी और सेल्फी लेते समय युवाओं को अच्छा लुक भी देंगी। एकलव्य आजीविका महिला समूह की नेहा निषाद बताती हैं कि उनके समूह की महिलाएं ये उत्पाद तैयार कर रही हैं, जिसमें कुंभ का लोगो छपा होगा। प्रसाद के लिए तैयार की जा रही टोकरियों में रखे जाने वाले अंगवस्त्रम पर भी महाकुंभ का लोगो और स्लोगन अंकित होगा। महाकुंभ क्षेत्र में खुलेंगे श्री अन्ना काउंटर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार श्री अन्ना के उत्पादन और उपयोग को लगातार बढ़ावा दे रही है। राष्ट्रीय आजीविका मिशन की ओर से महाकुंभ मेला क्षेत्र में श्री अन्ना काउंटर स्थापित करने की योजना है।
यह भी पढ़ेंः-Mathura : चप्पे चप्पे पर पुलिस और पीएसी के जवान तैनात, निगरानी कर रहे हैं ड्रोन कैमरे
राजीव कुमार सिंह का कहना है कि मेला क्षेत्र में एक कैफेटेरिया और 5 कैंटीन खोली जाएंगी, जिसमें नाश्ते और दोपहर के भोजन के लिए श्री अन्ना उत्पाद रखे जाएंगे। इसके अलावा जिले में श्री अन्ना उत्पादक किसानों से खरीदे गए आधा दर्जन से अधिक श्री अन्ना के काउंटर भी खोले जाएंगे। नारी शक्ति प्रेरणा संकुल समिति की अध्यक्ष चिंता देवी का कहना है कि श्री अन्ना के जौ, ज्वार, बाजरा और देसी गुड़ से विभिन्न उत्पाद तैयार किए जा रहे हैं, जिन्हें महाकुंभ में लगने वाले स्टॉल में रखा जाना है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)