Madurai Train Accident: लखनऊः तमिलनाडु के मदुरै रेलवे स्टेशन के यार्ड में खड़ी ट्रेन की बोगी में आग लगने से हुए हादसे के पीड़ितों को रविवार को हवाई मार्ग से लखनऊ ले जाया गया। हादसे में अपनों को खोने वाले परिवार को सांत्वना देने उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक पहुंचे। मदुरै रेलवे स्टेशन के यार्ड में खड़ी ट्रेन की एक बोगी में आग लगने से सीतापुर के पांच, लखनऊ के दो यात्रियों समेत नौ यात्रियों की मौत हो गई है। वहीं कई लोग घायल हो गये हैं। रविवार को सभी घायलों और शवों को विमान से लखनऊ लाया गया। मृतकों के शव उनके परिजनों को सौंप दिये गये हैं। अपनी आंखों के सामने अपने परिजनों को खोने वाले यात्रियों के परिजनों व अन्य रिश्तेदारों को देखकर वे भावुक होकर रोने लगे।
इस बीच पहुंचे उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने पीड़ित परिवार को सांत्वना दी है। उन्होंने परिजनों से मुलाकात कर घटना पर संवेदना व्यक्त करते हुए आश्वासन दिया है कि दुख की इस घड़ी में राज्य सरकार उनके साथ खड़ी है। उन्होंने राज्य सरकार द्वारा दिये गये मुआवजे का लिफाफा परिजनों को सौंपा। हादसे में जान गंवाने वालों में लखनऊ के चौक इलाके के रहने वाले मनोज अग्रवाल की मां मनोरमा अग्रवाल (81) और बेटी हिमानी बंसल (22) शामिल हैं। मां-बेटी की मौत से पूरा परिवार सदमे में है। पिता ने बताया कि हिमानी बचपन से ही मेधावी थी। एमसीए करने के बाद वह नौकरी की तलाश में थी। इस हादसे में सीतापुर के आदर्शनगर निवासी स्वयंसेवक शिव प्रताप सिंह ने चार लोगों की जान बचाई। लेकिन अपनी पत्नी और साले को नहीं बचा सके।
ये भी पढ़ें..जम्मू-कश्मीर में प्लेसमेंट ड्राइव, प्रसिद्ध कंपनियों ने ऑफर की 12 सौ…
हादसे में ट्रैवल एजेंसी संचालक हरीशी कुमार भसीन की भी मौत हो गई। इसके अलावा उनके दो कर्मचारी अंकुल कश्यप और दीपक कश्यप की भी जान चली गई है। सीतापुर के पांच लोगों की मौत हो गई है। इस घटना के संबंध में जीआरपी ने यूपी के सीतापुर की भसीन टूर एंड ट्रैवल एजेंसी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जीआरपी के मुताबिक, उसी ट्रैवल एजेंसी ने यात्रा के लिए एक कोच बुक किया था। 72 सीटों वाले इस कोच में कुल 63 यात्री सवार थे। 38 से 60 आयु वर्ग के यात्री अधिक थे। सभी ने 17 अगस्त को यात्रा शुरू की। गौरतलब है कि शनिवार को मदुरै रेलवे स्टेशन के यार्ड में खड़ी ट्रेन की एक बोगी में आग लग गई थी। इस हादसे में उत्तर प्रदेश के नौ लोगों की मौत हो गई है। जांच में पता चला कि यह हादसा गैस सिलेंडर की वजह से हुआ है। अब इसे लेकर जीआरपी ने जांच शुरू कर दी है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)