Home फीचर्ड मध्य प्रदेश: मारपीट व लूट का शिकार हुई महिला, पुलिस ने नहीं...

मध्य प्रदेश: मारपीट व लूट का शिकार हुई महिला, पुलिस ने नहीं लिखी रिपोर्ट, DM से लगाई न्याय की गुहार

 

मध्य प्रदेश: जिला छतरपुर में इन दिनों दबगों के हौसले बुलंद नजर आ रहे है।  दरअसल,  यहां एक महिला के घर में अचानक एक दबंग घुस गया और उसके साथ मारपीट करने लगा, साथ ही महिला के गले से मंगलसूत्र छीनकर भाग निकला। इनता ही नहीं घर में रखे पैसे भी उठा लिए। वहीं, महिला मामले की शिकायत लेकर थाने पहुंची तो कोई कार्रवाई नहीं हुई, जिसके बाद पीड़िता ने डीएम से न्याय की गुहार लगाई है।

मामला जिला छतरपुर ग्राम धमीरा थाना ओरछा का है। जहां मायादेवी अनुरागी पत्नी मूलचन्द्र के घर में दबंग ने घर में घुसकर मारपीट और छीना-झपटी की। वहीं, मामले में पीड़ित महिला ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ मनोज तिवारी के कुए के पास खेत पर रहकर खेती-किसानी का कार्य करती है, साथ ही ग्राम धमौरा में सिलाई की दुकान खोले हुए है। दिनांक 1 फरवरी को सुबह लगभग 4  बजे उसका पति ग्वालियर इलाज कराने गया था। वह अपने दो छोटे बच्चों के साथ घर मे अकेली थी।

तब प्रेमचन्द्र पटेल तनय बचड़ी पटेल निवासी ग्राम आमखेय चौकी लुगासी तहसील नौगांव जिला छतरपुर उसके घर पर आया और गेट खटखटाने लगा। जब उसने दरवाजा खोला तो वह उसके घर मे घुस आया और मारपीट करने लगा। इसके बाद उसके गले से मंगलसूत्र छुड़ा लिया और घर मे रखे तीस हजार रूपए उठा लिए। जब मैंने शोर मचाया तो जान से मारने की धमकी दी और फरारा हो गया।

पीड़िता ने आगे बताया कि उसके भागते ही वह चल्लाई। तब खेत में सो रहे श्यामबाबू कुशवाहा और भरत सेन उसको पकड़ने के लिये दौड़े लेकिन आरोपी फरार हो गया। पीड़िता ने इसकी शिकायत थाना ओरछा रोड छतरपुर पर करने गयी, लेकिन पुलिस वाले उसको बैठाये रहे किन्तु उसकी रिपोर्ट नहीं लिखी गई और फरियादिया को थाने से भगा दिया। पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई ना करने पर पीड़िता ने डीएम से न्याय की गुहार लगाई है।

रिपोर्ट-मंयक राजपूत 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version