Madhya Pradesh Road Accident : मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में शनिवार दाेपहर एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। जिला मुख्यालय से 40 किमी दूर खंडवा-बड़ोदरा राजमार्ग पर तेज रफ्तार से जा रही एक यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में चार लोगो की मौत हो गई है। मरने वालों में तीन महिलाएं और एक बच्चा शामिल है जबकि 20 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। घटना की सूचना मिलते ही सेगांव पुलिस और तहसीलदार समेत आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं।
अनियंत्रित होकर पलटी बस
यह सड़क हादसा सेगांव पुलिस चौकी क्षेत्र के जिरातपुरा फाटे पर शनिवार दोपहर करीब सवा एक बजे की है। यहां पर खरगोन से आलीराजपुर जा रही एक यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बताया जा रहा है कि, घटना के समय बस की रफ्तार काफी तेज थी, जिसके कारण हादसा हुआ। हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा तफरी मच गई। बस पलटने से कई लोग गाड़ी के नीचे दब गए थे। मौके पर जेसीबी बुलाई गई और गाड़ी के नीचे से लोगों को बाहर निकाला गया। इस हादसे में तीन महिला और एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई।
ये भी पढ़ें: Haridwar News : नशा तस्करों पर पुलिस का शिकंजा, नशीले पदार्थ के साथ तस्कर गिरफ्तार
Madhya Pradesh Road Accident : घायलों को पहुंचाया गया अस्पताल
बता दें, हादसे में घायल सभी ग्रामीणों को एंबुलेंस की मदद से सेगांव अस्पताल और जिला अस्पताल पहुंचाया गया है। बताया जा रहा है कि, बस के अंदर कुछ यात्री फंसे हुए हैं। फिलहाल बस के अंदर फंसे लोगों को निकालने के लिए रेस्क्यू किया जा रहा है। एएसपी मनोहर सिंह बारिया भी मौके पर पहुंच गए हैं।