Bhopal News : मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के पीलूखेड़ी के पास नेशनल हाईवे 46 पर सोमवार सुबह सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। हादसा ओसवाल फैक्ट्री के सामने हुआ। मृतकों में एक बस यात्री और दूसरा बस क्लीनर शामिल है। हादसे में सेना के एक जवान समेत 10 लोग घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि सेना की गाड़ी की टक्कर भोपाल जा रही कमला ट्रैवल्स की यात्री बस और एक कार से हो गई। हादसे के बाद आसपास के लोगों ने घायलों को बस से बाहर निकाला और डायल 100 और 108 पर सूचना दी। एम्बुलेंस और डायल 100 स्टाफ मौके पर पहुंचे और घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद भोपाल रेफर किया।
ओवरटेक करने में हुआ हादसा
एसडीओपी उपेन्द्र भाटी ने बताया कि सेना की गाड़ी और क्रेटा कार भोपाल से ब्यावरा की ओर जा रही थी, जबकि कमला बस ब्यावरा से भोपाल की ओर आ रही थी। सोमवार सुबह करीब 10 बजे पीलूखेड़ी औद्योगिक क्षेत्र में धागा फैक्ट्री के सामने एक कार ने ट्रक को ओवरटेक करने का प्रयास किया। इसी दौरान कार का अगला हिस्सा ट्रक के अगले हिस्से से टकरा गया. इसी दौरान सेना की गाड़ी का ड्राइवर नियंत्रण खो बैठा और सड़क की दूसरी लेन में घुस गया। इसी दौरान सामने से आ रही बस से उसकी टक्कर हो गई। सेना की गाड़ी से टकराने के बाद बस सड़क की रेलिंग तोड़ते हुए सर्विस लेन पार कर किनारे एक मकान से जा टकराई. टक्कर इतनी भीषण थी कि तीनों गाड़ियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं।
ये भी पढ़ेंः- MP Road Accident: भाजपा नेता की कार को तेज रफ्तार डंपर ने मारी टक्कर, सड़क हादसे में मौत
मामले की जांच जारी
हादसे में बस के क्लीनर ओम निवासी गुना की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 11 लोग घायल हो गए, जिनमें से एक की भोपाल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही लोगों की भीड़ जमा हो गयी। सूचना के बाद पुलिस और सेना के जवान पहुंचे और घायलों को भोपाल ले गए।
थाना प्रभारी महताब सिंह ने बताया कि कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है। मामले की जांच जारी है. उन्होंने बताया कि बस में सवार यात्री हरिओम शिवहरे निवासी नरसिंहगढ़ बस से भोपाल जा रहा था। टक्कर के बाद वह बस से नीचे गिर गया। उन्हें घायलों के साथ भोपाल भेजा गया, जहां उनकी मौत हो गई।