Friday, March 21, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeमध्य प्रदेशग्वालियर दौरे पर विधानसभा अध्यक्ष , खादी प्रदर्शनी सह एक्सपो का करेंगे...

ग्वालियर दौरे पर विधानसभा अध्यक्ष , खादी प्रदर्शनी सह एक्सपो का करेंगे उद्घाटन

Madhya Pradesh News : विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर आज (रविवार को) ग्वालियर व शिवपुरी जिले के प्रवास पर रहेंगे। वे सायंकाल 6 बजे ग्वालियर मेला परिसर में स्थित दस्तकारी हाट पहुँचकर मध्य भारत खादी संघ की प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे।

बागेश्वर महाराज की कथा में शामिल हुए        

बता दें, निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार विधानसभा अध्यक्ष तोमर प्रात: 10.30 बजे सड़क मार्ग द्वारा शिवपुरी जिले के करैरा के लिये रवाना हुए और वहां पहुंचकर बागेश्वर महाराज की कथा में शामिल हुए । इसके बाद तोमर वहाँ से अपरान्ह 4.30 बजे वापस ग्वालियर पहुंचेंगे।

ये भी पढ़ें: नीम करौली बाबा के आश्रम पहुंचे भोजपुरी स्टार ‘निरहुआ’, शेयर की वीडियो

Madhya Pradesh News : शाम 6 बजे खादी प्रदर्शनी का करेंगे उद्घाटन   

इसके बाद सायंकाल 6 बजे मेला परिसर में पहुंचकर मध्य भारत खादी संघ की खादी प्रदर्शनी के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस खादी प्रदर्शनी में कश्मीरी वूलन के उत्पादों के साथ-साथ चीनी मिट्टी के बर्तन, आसाम टीक वुड का फर्नीचर, भदौई के कालीन, राजस्थान का मेटल क्राफ्ट, राजस्थानी अचार, पापड़, बंगाल की साड़ियां, लखनऊ का चिकन वर्क एवं जयपुर के कंगन का प्रदर्शन व विक्रय होगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब  करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें