भोपाल: पति के साथ हनीमून मनाने भोपाल से जयपुर आई पत्नी होटल से फरार हो गई। दोनों की शादी पिछले महीने 29 जुलाई को हुई थी। शादी के बाद दोनों हनीमून के लिए जयपुर के एक होटल पहुंचे, जहां दोनों ने खूब एन्जॉय किया। इसके बाद पति के होटल से बाहर जाने के बाद पत्नी अचानक संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गई।
जब पति होटल लौटा तो पत्नी कहीं नजर नहीं आई। पति ने होटल के अंदर और बाहर काफी तलाश की लेकिन पत्नी का कोई पता नहीं चला। इसके बाद जब होटल के कैमरे चेक किए गये तो पत्नी सामान लेकर भागती हुई नजर आई। पति ने इसकी शिकायत पुलिस में की। फिलहाल पुलिस महिला से संपर्क करने की कोशिश कर रही है।
यह भी पढ़ें-Gyanvapi Survey: ज्ञानवापी परिसर में पांचवें दिन ASI टीम का सर्वे जारी, सुरक्षा के कड़े प्रबंध
जानकारी के मुताबिक, दंपति भोपाल से जयपुर के चौमू पुलिया के पास एक होटल में रुके थे। दोनों की शादी 29 जुलाई को हुई थी और हनीमून मनाने के लिए 5 अगस्त को जयपुर आए थे। इस दौरान उन्होंने खूब एन्जॉय किया। इसके बाद दोनों वापस होटल आ गए। पति ने आगे घूमने की योजना बनाई और कैब बुक करने के लिए होटल से बाहर आया। जब पति होटल लौटा तो पत्नी कमरे में नहीं थी। पति ने उसे फोन किया लेकिन फोन नहीं उठा। पति ने होटल के बाहर और अंदर काफी तलाश की लेकिन उसका कोई कहीं पता नहीं चला। इसके बाद होटल में लगे कैमरे को चेक किया तो वह भागती हुई नजर आई।
पति ने गुमशुदगी की दर्ज कराई रिपोर्ट
इसके बाद पति सीधे थाने पहुंचा और मामले की जानकारी देते हुए गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पति की शिकायत के बाद पुलिस पत्नी की तलाश में जुट गई है। मामले में पुलिस ने बताया कि दोनों के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई। इसमें लुटेरी दुल्हन जैसा कोई मामला नहीं है। हम आगे की कार्रवाई कर रहे हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)