भोपाल: मध्य प्रदेश की बिजली कम्पनी, मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी ने कर्मचारियों के तबादले के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। मिली जानकारी के अनुसार कम्पनी द्वारा कर्मचारियों के सेवा सम्बंधी मामलों में बदलाव करते हुए कार्मिकों के स्वयं के व्यय पर स्थानान्तरण की प्रक्रिया को और अधिक सरल बनाते हुए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया प्रारम्भ की है।
कम्पनी ने अपने कार्यक्षेत्र के सभी अधिकारी-कर्मचारियों एवं लाइन स्टाफ को स्वयं अथवा परिवार में किसी सदस्य की बीमारी, सेवानिवृत्ति में एक वर्ष से कम की अवधि, पति-पत्नी के शासकीय सेवा में कार्यरत होने, शासकीय अनुदान प्राप्त संस्था में कार्यरत होने, सम्विदा अथवा अशासकीय सेवा में कार्यरत होने तथा अन्य कारणों से उनके स्वयं के व्यय पर स्थानान्तरण के लिए ऑनलाइन आवेदन की सुविधा दी गई है। कम्पनी के प्रबंध संचालक गणेश शंकर मिश्रा ने कहा है कि इस नई व्यवस्था से कम्पनी कर्मचारी विभिन्न दफ्तरों में जाए बिना आवेदन कर सकेंगे एवं आवेदन में दिये गये विकल्प स्थानों पर अपना स्थानान्तरण करा सकेंगे।
ये भी पढ़ें-गुजरात भाजपा नेता अजीत पटेल का आपत्तिजनक वीडियो हुआ वायरल
ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है और कर्मचारी 15 अक्टूबर तक अपने स्थानान्तरण के लिए आवेदन कर सकते हैं। कोई भी कर्मचारी ऑनलाइन स्थानांतरण आवेदन एक ही बार सबमिट कर सकेगा। स्थानांतरण के लिए केवल ऑनलाईन आवेदन ही स्वीकार किए जायेंगे। किसी भी स्थिति में ऑंफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जायेंगे।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें..