Home प्रदेश Madhya pradesh: आदिवासी युवक पर लघुशंका वाले आरोपी के घर पर चला...

Madhya pradesh: आदिवासी युवक पर लघुशंका वाले आरोपी के घर पर चला बुलडोजर

 

भोपालः मध्य प्रदेश (Madhya pradesh) के सीधी जिले में मानवता को शर्मसार करने के मामले में जिला प्रशासन द्वारा बुधवार को बड़ी कार्रवाई की गई है। आदिवासी युवक के सिर पर लघुशंका करने वाले कथित भाजपा नेता प्रवेश शुक्ला के मकान के अवैध निर्माण को राजस्व विभाग के अमले ने बुलडोजर से ढहा दिया। इस मौके पर एसडीएम नीलांबर मिश्रा, पटवारी और 70 से ज्यादा पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

प्रवेश शुक्ला को पुलिस ने मंगलवार देर रात गिरफ्तार कर लिया। उन पर एनएसए लगाया गया है। बुधवार दोपहर जब सरकारी अमला प्रवेश शुक्ला का घर तोड़ने के लिए बुलडोजर और जेसीबी लेकर पहुंचा तो आरोपी प्रवेश की मां और चाची बेहोश हो गईं। मौके पर एंबुलेंस के साथ मौजूद डॉक्टरों ने उनका इलाज किया। आरोपी की मां ने रोते हुए अफसरों से गुहार लगाई, ‘अगर बेटे ने गलत किया है तो उसे सजा दो।’ मेरा घर मत तोड़ो, मैंने बड़ी मुश्किल से यह घर बनाया है।

प्रशासन की टीम ने उन महिलाओं की बातों को नजरअंदाज कर दिया और प्रशासनिक अमला घर के अवैध निर्माण को तोड़ने में लग गया। बताया जाता है कि उक्त मकान में चार किरायेदार रहते हैं। प्रवेश के पिता रमाकांत शुक्ला, दो चाचा और दादी। जिला प्रशासन ने इस घर के चारों ओर बने स्टोर रूम के दो कमरे, गेस्ट रूम और सीढ़ियों के साथ-साथ मुख्य घर के सामने के हिस्से को भी ध्वस्त कर दिया है। राजस्व विभाग के अधिकारी सौरभ मिश्रा ने बताया कि फिलहाल 400 वर्गफीट में बने अवैध हिस्से को तोड़ दिया गया है।

सिहावल के एसडीएम आरपी त्रिपाठी का कहना है कि राजस्व टीम ने सुबह सबसे पहले अवैध निर्माण की जगह को चिन्हित किया, जिसमें मकान में किया गया करीब एक तिहाई निर्माण अवैध पाया गया। प्रशासन की ओर से सिर्फ अवैध हिस्से को तोड़ा गया है।

यह भी पढ़ेंः-राजस्थान भाजपा महिला मोर्चा ने गहलोत सरकार को कोसा, CM आवास का किया घेराव

दरअसल, दिलीप मंडल नाम के एक यूजर ने ट्वीट किया था कि अगर इस मामले में बुलडोजर नहीं चला तो माना जाएगा कि आप (मुख्यमंत्री) में न्याय करने की क्षमता नहीं है और आप समदर्शी नहीं हैं। इसके जवाब में मुख्यमंत्री चौहान ने ट्वीट कर यह बात कही।

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने बनाई जांच कमेटी

घटना को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने आदिवासी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष रामलाल रौतेल की अध्यक्षता में चार सदस्यीय कमेटी गठित की है। यह कमेटी पूरे मामले की जांच कर अपनी रिपोर्ट बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष को सौंपेगी। समिति में विधायक शरद कोल, अमर सिंह और भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष कांतादेव सिंह को भी शामिल किया गया है।

मामले में राजनीति शुरू हो गई

सीधे मामूली घोटाले को लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाद्रा और बसपा प्रमुख मायावती ने ट्वीट कर राज्य सरकार पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी राज में आदिवासी भाई-बहनों पर अत्याचार बढ़ रहे हैं। मध्य प्रदेश में एक बीजेपी नेता के अमानवीय कृत्य से पूरी मानवता शर्मसार हो गई। यह आदिवासियों और दलितों के प्रति भाजपा की नफरत का घिनौना चेहरा और असली चरित्र है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version