भोपाल: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता समाप्त किए जाने को लेकर मध्य प्रदेश में नाराजगी देखी जा रही है। शुक्रवार को भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने ट्रेन रोकी और शाम को मशाल रैली भी निकाली।
राहुल गांधी की संसद की सदस्यता खत्म होने के बाद शुक्रवार शाम साढ़े पांच बजे करीब 50 से ज्यादा कांग्रेसी भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पहुंचे। यहां पांच नंबर प्लेटफॉर्म पर जबलपुर की ओर जाने वाली ट्रेन को रोककर करीब 15 मिनट तक हंगामा होता रहा। युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष विकांत भूरिया समेत कई नेताओं ने इंजन के ऊपर चढ़कर नारेबाजी की। पुलिस ने पहुंचकर कांग्रेसियों को खदेड़ दिया। वहीं, देर शाम एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने मशाल रैली निकाली।
यह भी पढ़ें-रायपुर में भाजपा दफ्तर के बाहर कांग्रेस नेताओं का हंगामा, मारपीट में भाजयुमो जिला…
इधर, देवास के सोनकच्छ में भी शुक्रवार को पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया। इधर सज्जन सिंह ने कहा कि 2014 में पीएम ने झूठे वादे किए थे। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह पर भी झूठ बोलने का मामला दर्ज होना चाहिए।
वहीं, गंजबासौदा में शुक्रवार की शाम कांग्रेस नेताओं ने जयस्तंभ चौक पर प्रदर्शन किया. इस बीच प्रदेश कांग्रेस महासचिव व पूर्व विधायक निशंक जैन ने आरोप लगाया कि उनके खिलाफ दुर्भावना से साजिश रचकर राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त की गयी है. यह लोकतंत्र की हत्या है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)