लखनऊ में चार मंजिला रिहायशी इमारत गिरी, अब तक 13 लोग मलबे से निकाले गए

building-collapses

लखनऊः यूपी की राजधानी लखनऊ के वजीर हसन रोड स्थित चार मंजिला अलाया अपार्टमेंट मंगलवार को अचानक गिर गई (building collapses)। इस हादसे में कई लोग दब गए। जिसमें से अभी तक 1 लोगों को बचा लिया गया है। राहत और बचाव कार्य अभी जारी है। फिलहाल दो-तीन लोगों के अभी भी मलबे में दबे होने की आशंका है। इस मामले की जानकारी देते हुए आयुक्त रोशन जैकब ने बताया कि बचाए गए लोग बिलकुल सही सलामत हैं। ये इमारत (building collapses) काफी पुरानी थी। बिना नक्शा पास कराए अपार्टमेंट बना दिया गया। इसकी जांच जोन कमेटी करेगी।

ये भी पढ़ें..ताइवान के राष्ट्रपति ने कहा, चीन के साथ युद्ध कोई विकल्प नहीं

यूपी के पुलिस महानिदेशक DS चौहान ने बताया कि बचाव अभियान अभी 5-6 घंटे और लग सकते है। बचाए गए लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभी किसी को हिरासत में नहीं लिया गया है। वहीं इस हादसे के बाद एफआईआर दर्ज की जाएगी। स्थानीय लोगों ने बताया कि बिल्डिंग के अंदर बेसमेंट की खुदाई चल रही थी, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ है। कुछ लोगों का यह भी कहना है कि भूकंप की वजह से बिल्डिंग में दरार आ गई थी। हालांकि हादसा हुआ किस वजह से अभी यह साफ नहीं है। वहीं इमारत के ढहने का अंदाजा किसी को भी नहीं था। यह हादसा यकायक हुआ है। उधर सूचना मिलने पर मौके पर SDRF, NDRF और फायर ब्रिगेड की टीमें पहुंच गई, जो बचाव कार्य में जुटी हैं।

वहीं हादसे की खबर मिलते ही उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक भी घटनास्थल पर जा पहुंचे। राहत और बचाव कार्य तेजी से चल रहा है और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। डिप्टी बताया कि मलबे दबे लोगों को बचाने की दिशा में तेजी से काम किया जा रहा है। जेसीबी से मलबा हटाया जा रहा है। पुलिस, फायर व NDRF के जवान मुस्तैदी से लोगों को जीवित निकालने का प्रयास कर रहे हैं। ईश्वर सभी की रक्षा करें।

घटना की जानकारी होने के बाद तुरंत मौके पर पहुंचे उप मुख्यमंत्री ने कहा कि घटनास्थल पर स्वास्थ्य विभाग की कई टीमे लगाई गई हैं। जो घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद कर रही हैं। आधा दर्जन से अधिक एम्बुलेंस मौके पर लगा दी गई हैं। केजीएमयू व सिविल अस्पताल समेत दूसरे अस्पतालों को गंभीर घायलों को भर्ती करने के निर्देश दिए गए हैं। हर स्थितियों में हम लोग सभी को बचाने में जुटे हैं। हम लोग हर एक को जीवित बचाने में लगे हैं। अत्याधुनिक मशीनों को भी मंगाया गया है। ब्लड बैंकों को हाई अलर्ट कर दिया गया है। वरिष्ठ चिकित्सकों को अस्पताल में बने रहने का निर्देश दिए गए हैं।

फिलहाल अलाया अपार्टमेंट की इमारत किस कारणों से गिरी उसका पता लगाया जा रहा है। उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने बताया कि कारणों का पता लगने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। अभी हमारी प्राथमिकता घायलों को जीवित बचाने की है। उन्हें बेहतर उपचार मुहैया कराने की कोशिश है। सभी घायलों को मुफ्त इलाज उपलब्ध कराया जा रहा है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)