प्रदेश में सात लाख से अधिक लगाए गए सीसीटीवी कैमरे : डीजीपी

305
CCTV

CCTV

Lucknow News: प्रदेश में अपराध एवं कानून व्यवस्था पर नियंत्रण पाने तथा पुलिस के प्रति जनता का विश्वास की भावना में वृद्धि करने के उद्देश्य से 10 जुलाई 2023 से प्रदेश में ऑपरेशन त्रिनेत्र अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत प्रदेश भर में अब तक कुल 7 लाख 18 हजार 510 सीसीटीवी कैमरों को लगाया जा चुका है।

उक्त जानकारी पुलिस महानिदेशक कार्यालय पर डीजीपी विजय कुमार ने प्रेस कांफ्रेस के दौरान दी। डीजीपी ने बताया कि ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत महत्वपूर्ण स्थानों जैसे- चौराहों, तिराहा, बैंक, स्कूल, कॉलेज, व्यापारिक प्रतिष्ठान, पेट्रोल पम्पों, ग्राहक सेवा केंद्रों, होटलों, गेस्ट हाउस, सर्राफ की दुकानों व धार्मिक स्थलों आदि पर नागरिकों के सहयोग से सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। ऑपरेशन त्रिनेत्र अभियान के तहत 10 जुलाई 2023 से पूर्व प्रदेश में 73,519 स्थानों पर 93,878 सीसीटीवी कैमरों को रोड साइड फोकस कराया गया। इस तिथि के बाद से अब तक प्रदेश में 6 लाख 24 हजार 632 नए सीसीटीवी कैमरों को लगाया जा चुका है। कुल दस लाख से ज्यादा सीसीटीसी कैमरा लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान अब तक लगाये जा चुके सीसीटीवी कैमरों की सहायता से 1,355 घटनाओं का पर्दाफाश किया जा चुका है।

डीजीपी ने कहा कि ऑपरेशन कन्विक्शन में 01 जुलाई 2023 से अब तक अभियान के दौरान 12,015 प्रकरणों में 16,302 आरोपियों को सजा दिलाई जा चुकी है। जिसमें मृत्युदण्ड के अभियोग में 16 दोषियों को, 1,569 दोषियों को आजीवन कारावास, 284 दोषी व्यक्तियों को दस वर्ष तक की सजा, 1,553 व्यक्तियों को 5-9 वर्ष एवं 11,897 व्यक्तियों को पांच वर्ष की सजा दिलाई गई है। डीजीपी ने बताया कि प्रदेश में गौवध एवं गौतस्करी के खिलाफ 27 अक्टूबर से 10 नवंबर तक 15 दिवसीय अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान लगभग 70 प्रतिशत अभियुक्तों के सत्यापन की कार्रवाई की गई। जिसमें 509 सक्रिय अभियुक्तों के विरुद्ध कार्रवाई की गई। जिसमें 2,573 सक्रिय अभियुक्तों के खिलाफ गुण्डा एक्ट, 1506 सक्रिय अभियुक्तों के विरुद्ध गैंगेस्टर एक्ट व चार सक्रिय अभियुक्तों के खिलाफ रासुका की कार्रवाई की गई।

यह भी पढ़ें-Dhamtari: सूर्य को अर्घ्य देकर महिलाओं ने तोड़ा व्रत, हर्षोल्लास के साथ मनाया गया छठ पर्व

इस दौरान अभियुक्तों द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गई सम्पत्ति जिसकी अनुमानित कीमत 10 करोड़ 77 लाख 78 हजार को यूपी गैंगस्टर एक्ट की धारा में जब्तीकरण की कार्रवाई की गई। इसके साथ ही 1,114 अभियुक्तों की हिस्ट्री खोली गयी। डीजीपी ने बताया कि अभियान के परिणामस्वरूप माह सितंबर के द्वितीय पक्ष एवं माह नवंबर के प्रथम पक्ष के अपराधों की तुलना में गौवध में 55 प्रतिशत एवं गौतस्करी में 53 प्रतिशत की कमी आई है। शेष बचे हुए लगभग तीस प्रतिशत अभियुक्तों के सत्यापन एवं सक्रिय अभियुक्तों के खिलाफ कार्रवाई के लिए आगामी दस दिवस अभियान बढ़ाया जा रहा है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)