Home उत्तर प्रदेश लखनऊ को मिली सौगात, शुरू हुआ 50 बेड का अस्पताल

लखनऊ को मिली सौगात, शुरू हुआ 50 बेड का अस्पताल

Lucknow News: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने सोमवार को आलमबाग चंदर नगर में 50 बिस्तरों वाले अस्पताल का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि इस अस्पताल में सभी प्रकार के इलाज की सुविधा होगी। इससे क्षेत्र के लोगों को इलाज के लिए दूर-दराज के अस्पतालों का रुख नहीं करना पड़ेगा।

उन्होंने बताया कि राज्य सरकार हर जिले में मेडिकल कॉलेज खोल रही है। इससे न केवल राज्य बल्कि देश में डॉक्टरों की कमी दूर करने में मदद मिलेगी। अपने जिले में मरीजों को आधुनिक इलाज मिल सके इसके लिए नये अस्पताल बनाये जा रहे हैं। अस्पतालों को आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित किया जा रहा है। केंद्र सरकार की नई-नई कल्याणकारी योजनाएं शुरू की जा रही हैं।

यह भी पढ़ें-ये है दुनिया का अनोखा गांव, यहां घरों में नहीं बल्कि घोंसलों में रहते हैं लोग

उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पतालों पर मरीजों का भरोसा बढ़ रहा है। सरकार इस भरोसे को बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। मरीजों को निःशुल्क इलाज उपलब्ध कराया जा रहा है। सभी प्रकार की दवाइयां उपलब्ध करायी जा रही हैं। किडनी रोगियों को निःशुल्क डायलिसिस मिल रही है। सीटी स्कैन जांच करायी जा रही है। जल्द ही चयनित अस्पतालों में एमआरआई जांच की सुविधा भी उपलब्ध होगी। अस्पतालों को पोर्टेबल एक्स-रे मशीनों से सुसज्जित किया जा रहा है। आईसीयू और वेंटिलेटर बेड भी बढ़ाए जा रहे हैं। अस्पतालों में विशेषज्ञ डॉक्टरों की तैनाती की जा रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version