प्रदेश उत्तर प्रदेश Featured क्राइम

Lucknow: विधानसभा के समक्ष किसान ने परिवार समेत किया आत्मदाह का प्रयास, जानें वजह

lucknow-vidhansabha
lucknow-vidhansabha Lucknow News: लखनऊः प्रदेश के उन्नाव जनपद के मौरावां इलाके से पत्नी, मां, बहन और बच्चों समेत छह लोगों के साथ विधानभवन के समक्ष आत्मदाह करने आए किसान बलजीत सिंह को पुलिसकर्मियों ने पकड़ लिया। विधानभवन के सामने आत्मदाह का प्रयास करने की वारदात से अफरा-तफरी मच गई। हालांकि पुलिस की सक्रियता से सभी को समय रहते बचा लिया गया। बलजीत और उनके परिवार के सभी सदस्य सुरक्षित हैं। सभी को महिला थाना ले जाया गया है। एसीपी हजरतगंज अरविंद वर्मा के मुताबिक किसान बलजीत सिंह को उन्नाव में अपने पड़ोसी से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। बीते दिनों पड़ोसी ने घर में घुसकर पूरे परिवार की जमकर पिटाई की थी और उन्हें धमकी भी दे रहा था। पीड़ित ने मौरावां थाने में आरोपितों के खिलाफ शिकायत की थी। लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। पुलिस से मदद न मिलने और आरोपितों की प्रताड़ना से परेशान होकर बलजीत सिंह ने पूरे परिवार के साथ विधानसभा के समक्ष आत्मदाह करने का निर्णय कर लिया। ये भी पढ़ें..मनी लॉन्ड्रिंग मामले में रूप कुमार बंसल गिरफ्तार, ED ने की... शुक्रवार को सभी विधानसभा के सामने पहुंचे और आत्मदाह का प्रयास करने लगे। तभी वहां ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने तुरंत सभी को ऐसा करने से बचा लिया। पुलिस ने पीड़ित और उसके परिवार के सदस्यों से पूछताछ कर रही है। परिवार ने उच्चाधिकारियों से मुलाकात करने की बात कही है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)