Home उत्तर प्रदेश इमामबाड़ा हेरिटेज जोन में बन रहा फूड कोर्ट, बड़ी कंपनियों के लजीज...

इमामबाड़ा हेरिटेज जोन में बन रहा फूड कोर्ट, बड़ी कंपनियों के लजीज व्यंजनों का उठा सकेंगे लुत्फ

लखनऊः यूपी की राजधानी लखनऊ में बड़ा इमामबाड़ा, छोटा इमामबाड़ा, घंटाघर हेरिटेज (Imambara Heritage Zone) क्षेत्र में 9.72 करोड़ की लागत से फूड कोर्ट बन रहा है। फूड कोर्ट बन जाने के बाद हेरिटेज क्षेत्र घूमने आने वाले लोगों को अच्छे व्यंजन खाने को मिलेंगे। बड़ी कम्पनियों के लजीज व्यंजनों की विभिन्न किस्में भी हेरिटेज क्षेत्र में बिकती मिलेगी।

हेरिटेज जोन की सुंदरता में लगाएगा चार चांद 

फूड कोर्ट बनने से पहले इस स्थान पर हुसैनाबाद नीबू बाग विद्युत उपकेन्द्र था। उपकेन्द्र के स्थान का उपयोग कर लखनऊ विकास प्राधिकरण ने हेरिटेज जोन की सुंदरता को चार चांद लगाने के लिए फूड कोर्ट बनाने की योजना बनायी। पुराने लखनऊ में यह पहला फूड कोर्ट होगा, जिसे लगभग पूरा कर लिया गया है। वातानुकूलित वातावरण को बनाने के लिए अभी फूड कोर्ट में विद्युतीकरण का कार्य कराया जा रहा है।

ये भी पढ़ें..Mobile Phones Ban: अब स्कूलों में बच्चें नहीं करेंगे मोबाइल फोन का इस्तेमाल, सरकार का बड़ा फैसला 

वर्तमान समय में हेरिटेज जोन के अंतर्गत आने वाले छोटा इमामबाड़ा से कैसरबाग तक के क्षेत्र को पूरी तरह से सुंदरता प्रदान की जा रही है। इस कार्य को लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष और अधिकारियों की देखरेख में पूरा कराया जा रहा है। मार्च माह के अंत तक हेरिटेज जोन का पूरा कार्य होने की सम्भावना है।

रेहड़ी वालों को हेरिटेज जोन से रखा जाएगा बाहर 

उत्तर प्रदेश में नवाबों के शहर को देखने के लिए आने वाले पर्यटकों को इमामबाड़ा, भूलभुलैया, घंटाघर घूमने के बाद अच्छे व्यंजनों की जरुरत महसूस होती रही है।  जिसके लिए पर्यटकों को चैक, अमीनाबाद, हजरतगंज तक जाना पड़ता है। लेकिन अब हेरिटेज क्षेत्र के साथ फूड कोर्ट की शुरूआत होने से इसकी कमी दूर हो जाएगी। खाने-पीने की वस्तुओं को बेचकर गुजारा करने वाले रेहड़ी वालों को हेरिटेज जोन के बाहर कर दिया गया है। उनके ठेलों को हेरिटेज की सुन्दरता को देखते हुए दूर रखा गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version