प्रदेश उत्तर प्रदेश Featured आस्था जरा हटके

लखनऊ के दंपति ने खरीदा खास तरीके से बना करवा, कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान

karwa

 

लखनऊ: आज हिंदू धर्म की अधिकतर सुहागिन महिलाएं करवा चौथ का पर्व निर्जला व्रत रखकर मना रही हैं। इसमें रात को चंद्रमा के दर्शन और पूजा करने के बाद व्रत खोलने का रिवाज होता है। करवा चौथ के एक दिन पहले महिलाएं जमकर खरीददारी करती हैं, जिनमें पूजा-पाठ के सामान में करवा का विशेष महत्व होता है। यूपी की राजधानी लखनऊ में करवा चौथ से एक दिन पहले यानी मंगलवार को अमीनाबाद, हजरतगंज, भूतनाथ, चौक बाजार के सराफा, कपड़ा सहित अन्य बाजारों में जमकर खरीदारी हुई। आपको जानकर हैरानी होगी कि यहां सराफा बाजार से एक दंपती 16 लाख रुपये कीमत का सोने का करवा खरीद कर ले गए।

वहीं, एक अन्य दंपती ने करीब सवा 2 किलो वजनी चांदी का करवा दो लाख रुपये में खरीदा। चौक के सर्राफा कारोबारी ने बताया सोने के करवा का वजन 300 ग्राम से अधिक था, जिसको दंपती ने 10 दिन पहले ऑर्डर देकर बनवाया था।बताया जा रहा है करवा चौथ पर्व पर इस साल सबसे अधिक कीमत का यह करवा बिका, जो पिछले साल के मुकाबले तीन गुना ज्यादा कीमत का है। चौक के ही दूसरे कारोबारी आदेश कुमार जैन ने बताया कि चांदी का जो करवा बिका उसका वजन करीब सवा 2 किलो था, जिसकी कीमत करीब दो लाख रुपये थी।

यह भी पढ़ें-भारत को बीमार करने के लिए खतरनाक पटाखे भेज रहा चीन, जानें पूरा सच

लखनऊ सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं मोहन श्याम कल्याण दास फर्म के कारोबारी रवींद्रनाथ रस्तोगी ने बताया कि दिनभर शोरूम पर महिला और पुरुषों की भीड़ लगी रही। महिलाओं ने करवा के अलावा चांदी की पायल, बिछिया और सोने के मंगलसूत्र खूब खरीदें।

यह भी पढ़ें-जागरूकता: इस शहर की सुहागिनों ने करवा चौथ पर पतियों को थमाया हेलमेट, लिया ये संकल्प

वहीं अलीगढ़ जिले में आज करवा चौथ के दिन जागरूक सुहागिनों ने अनोखी पहल की है। यहां सुहाग की सलामती के लिए पत्नियों ने अपने पतियों के हाथों में हेलमेट थमाया। साथ ही यातायात नियमों का पालन करने का संकल्प भी पतियों से लिया। इस जागरूकता भरी पहल के तहत पत्नियों ने कहा कि व्रत से अगर पतियों को लंबी उम्र मिलती है, वहीं हेलमेट हादसे पर उनकी जान को बचाएगा। अगर हम सभी ईमानदारी से यातायात नियमों का पालन करें तो देश में सड़क हादसों की संख्या में गिरावट आ जाएगी।