प्रदेश उत्तर प्रदेश Featured क्राइम

Lucknow: संदिग्ध हालात में गोली लगने से सिपाही की मौत, 27 जनवरी को होने वाली थी शादी

Constable-dies-after-being-shot-in-Lucknow


लखनऊः राजधानी लखनऊ के रमाबाई रैली स्थल में पीएसी में तैनात सिपाही विपिन की संदिग्ध हालात में गोली लगने से मौत हो गई। शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद सिपाहियों ने विपिन को अंतिम विदाई दी। इस मामले में परिवार का कहना है 27 जनवरी को बेटे की शादी थी। मन पसंद की लड़की से शादी हो रही थी। अचानक यह घटना होना, ये बात किसी के गले से नहीं उतर रही हैं और मामले की गंभीरता से जांच होनी चाहिए।

मिली जानकारी के अनुसार रमाबाई स्थल में बने पीएसी कैम्प में शुक्रवार को इंसास राइफल से गोली लगने से सिपाही विपिन (25) की मौत हो गई थी। सूचना पर पहुंची आशियाना थाना की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद शव का परिवार के सुपुर्द कर दिया। बेटे की लाश को देखकर पिता रामऔतार गश खाकर गिर गए। वहां मौजूद परिवार ने उन्हें संभाला।

ये भी पढ़ें..गुरमीत राम रहीम फिर आया जेल से बाहर, अब इतने दिनों...

पुलिस पूछताछ में चाचा मनोज ने बताया कि विपिन की 27 जनवरी को शादी होनी थी। 23 जनवरी को वह छुट्टी लेकर घर आने वाला था। घटना वाले दिन विपिन ने पिता को शादी के कार्ड बांटने को कहा था। चाचा ने यह भी बताया कि उसकी शादी उसके ही मनपसंद की लड़की से होने जा रही थी, इसलिए बगैर मर्जी से शादी के बिंदु पर बात करना गलत है। वह अपने मन की बात कभी भी किसी से शेयर नहीं करता था। परिवार में पिता रामऔतार, मां नीरज देवी और छोटी बहन शालू और शीतल की जिम्मेदारी विपिन पर ही थी। पुलिस से मांग है कि उसकी कॉल डिटेल और अन्य बिंदु पर पड़ताल कर परिवार को न्याय दिलाए।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)