Home उत्तर प्रदेश लखनऊ बिल्डिंग हादसे में चौंकाने वाला खुलासा, चंद रुपये बचाने के चक्कर...

लखनऊ बिल्डिंग हादसे में चौंकाने वाला खुलासा, चंद रुपये बचाने के चक्कर में मालिक ने किया था ये काम

lucknow-building-collapse-update

Lucknow Building Collapse : ट्रांसपोर्ट नगर इलाके में 3 मंजिला इमारत गिरने की वजह को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। जांच टीम के मुताबिक इमारत बनाने में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा था। दरअसल टीम ने एक घंटे तक इमारत निर्माण से जुड़े हर बिंदुओं की जांच की और सवाल-जवाब करती रही। प्रथम दृष्टया इमारत का निर्माण सही नहीं पाया गया।

बताया गया है कि इमारत के बीम, पिलर और दीवारों के सैंपल लेकर जांच की जाएगी। जांच टीम रमाबाई अंबेडकर मैदान के गेस्ट हाउस में बैठकर सभी बिंदुओं पर जांच करती रही। साथ ही हादसे की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी भी कराई गई है।

चंद पैसों की खातिर लोगों की जान जोखिम में डाली

बता दें कि रविवार को सेक्टर आशियाना निवासी राकेश सिंघल के खिलाफ FIR दर्ज कराई गई थी। FIR में आरोप लगाया गया है कि बिल्डिंग के मालिक राकेश सिंघल ने जानबूझकर घटिया सामग्री का प्रयोग कर इमारत का निर्माण करवाया था। क्योंकि राकेश सिंघल इस बिल्डिंग किराए पर देना चाहते थे। इस तरह उसने चंद रुपयों की खातिर लोगों की जान जोखिम में डाली।

ये भी पढ़ेंः- Uttrakhand landslide : भूस्खलन की चपेट में आने से 5 की मौत, सीएम धामी ने जताया शोक

CM योगी ने तीन सदस्यीय कमेटी गठित की

गौरतलब है कि लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर इलाके में बिल्डिंग गिरने के मामले में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तीन सदस्यीय कमेटी गठित की है। गृह सचिव डॉ. संजीव गुप्ता की अध्यक्षता में कमेटी बनाई गई है। कमेटी में सचिव बलकार सिंह और चीफ इंजीनियर विजय कनौजिया शामिल हैं।

बता दें कि शनिवार को सरोजनी नगर थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर में एक इमारत गिरने की खबर सामने आई थी। यह बिल्डिंग करीब चार साल पहले बनी थी। बताया जा रहा है कि बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर कुछ काम चल रहा था। इसी दौरान अचानक बिल्डिंग गिर गई।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version