Wednesday, October 16, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
Homeउत्तर प्रदेशलखनऊ बिल्डिंग हादसा : घायलों का हाल लेने लोकबंधु अस्पताल पहुंचे CM...

लखनऊ बिल्डिंग हादसा : घायलों का हाल लेने लोकबंधु अस्पताल पहुंचे CM योगी, मालिक पर केस दर्ज

Lucknow Building Collapse , लखनऊः यूपी राजधानी लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर में एक दो मंजिला इमारत ढहने से अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 28 लोगों के घायल होने की खबर है। वहीं 24 घंटे से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी। इस मामले में बिल्डिंग मालिक के खिलाफ केस भी दर्ज कर लिया गया है। इसी बीच यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने घायलों से मिलने अस्पातल पहुंचे।

घायलों से मिलने लोकबंधु अस्पताल पहुंचे सीएम योगी

दरअसल, रविवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लोकबंधु अस्पताल पहुंचे और घायलों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। सीएम योगी ने डॉक्टरों से भी बात की और घायलों को बेहतर इलाज मुहैया कराने के निर्देश दिए। इस दौरान सरोजनी नगर विधायक राजेश्वर सिंह भी मौजूद रहे।

इससे पहले सीएमओ ने शनिवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा, “उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर में इमारत गिरने की घटना का संज्ञान लिया है। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं, ताकि घायलों को बेहतर इलाज मिल सके। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की है।”

ये भी पढ़ेंः- लखनऊ बिल्डिंग हादसे में अब तक 8 की मौत, सामने आई हादसे की चौंकाने वाली वजह

पीएम मोदी ने किया मुआवजे का ऐलान

उधर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हादसे पर दुख जताते हुए जान गंवाने वालों के परिजनों को आर्थिक मदद देने का ऐलान किया। मृतकों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये दिए जाएंगे।

शनिवार को बिल्डिंग गिरने के हुआ था हादसा

मालूम हो कि सरोजनी नगर थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर में शनिवार शाम एक दो मंजिला बिल्डिंग गिर गई थी। यह बिल्डिंग करीब चार साल पहले बनी थी। जानकारी के मुताबिक बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर फिलहाल कुछ काम चल रहा था।

इसी दौरान बिल्डिंग अचानक गिर गई। इस हादसे में अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 28 लोग घायल बताए जा रहे हैं। मृतकों में जसप्रीत सिंह साहनी, धीरज गुप्ता, पंकज तिवारी, अरुण सोनकर, राकेश लखन पाल, राज किशोर, रुद्र यादव और जगरूप सिंह शामिल हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें