जम्मू-कश्मीरः उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने टीकाकरण अभियान का किया उद्घाटन

55

जम्मूः बहुप्रतीक्षित कोविड-19 टीकाकरण अभियान जम्मू-कश्मीर सहित पूरे देश में शनिवार से शुरू हुआ। जम्मू में टीकाकरण अभियान की शुरुआत उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने किया। स्वास्थ्य विभाग के शीर्ष अधिकारियों ने बताया कि राज्य में टीकाकरण अभियान शुरू हो गया है और आज लगभग 4 हजार स्वास्थ्य कर्मचारियों को टीका लगेगा।

उप राज्यपाल सिन्हा ने जम्मू के राजकीय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में टीकाकरण अभियान की शुरुआत करते हुए डॉ.क्टरों को बधाई दी। इस मौके पर स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के वित्तीय आयुक्त अटल ढुल्लू, परिवार कल्याण विभाग की निदेशक डॉ. रेनू शर्मा सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद रहे। पहले दिन जम्मू में 2700 स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण होगा। इनमें डॉ.क्टर, पैरामेडिकल एवं नर्सिंग स्टाफ के अलावा सफाई कर्मचारी और नर्सिंग अर्दली भी शामिल हैं। जम्मू में पहला टीका सेनेटरी सुपरवाइजर राजू को लगाया गया।

उप राज्यपाल की मौजूदगी में स्वास्थ्य विभाग से संबंधित 11 लोगों को टीका लगाया गया। इनमें अमरजीत सिंह, देवेंद्र राठौर, डॉ. एएस भाटिया, डॉ. अखिल गुप्ता, डॉ. अंजली मेहता, डॉ. आशिमा बडियाल, डॉ. मदन कटोच, डॉ. मनीष सिंह, डॉ. मुक्ता जितेंद्र, डॉ. मुश्ताक अहमद वानी, डॉ. पलवी शर्मा, डॉ. शिवम मन्होत्रा शामिल थे।

उप राज्यपाल ने टीकाकरण अभियान के उद्घाटन भाषण में कहा कि जब भी इतिहास लिखा जाएगा, कोरोना जंग में शामिल फ्रंटलाइन वर्कर्स, कोरोना वर्कर्स को हमेशा याद किया जाएगा। जिस कंपनी ने यह दवा तैयार की है उसकी प्रशंसा की जानी चाहिए। यह टीका सुरक्षित है। इससे डरने की जरूरत नहीं है।

यह भी पढ़ेंः-ऋषि कपूर के जन्मदिन पर रिलीज होगी फिल्म ‘शर्माजी नमकीन’

वहीं, श्रीनगर में उद्घाटन समारोह एसकेआईएमएस सौरा में आयोजित किया गया, जहां उप राज्यपाल के सलाहकार आरआर भटनागर और श्रीनगर के उपायुक्त डॉ. शाहिद चौधरी इस दौरान उपस्थित रहे। एसकेआईएमएस के निदेशक डॉ.क्टर ए. अहांगर और एक स्वच्छता कार्यकर्ता को पहले चरण के टीकाकरण अभियान के तहत पहला टीका लगाया गया। जम्मू-कश्मीर में 40 स्थान हैं जहां टीकाकरण हो रहा है। बुधवार को जम्मू-कश्मीर को 1.46 लाख कोविशील्ड टीकों का डोज मिला था, जिसमें से 79,000 टीके कश्मीर डिवीजन के लिए थे।