Home देश NH-33 के चुटुपालु घाटी में एलपीजी गैस लदा टैंकर पलटा, आवागमन हुआ...

NH-33 के चुटुपालु घाटी में एलपीजी गैस लदा टैंकर पलटा, आवागमन हुआ बाधित

रामगढ़ः झारखंड के रांची-रामगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग-33 पर रामगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत चुटूपालु घाटी में बुधवार को एलपीजी गैस (LPG gas) टैंकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे के बाद रांची पटना मुख्य मार्ग पर आवागमन ठप हो गया है। इस मामले की पुष्टि करते हुए रामगढ़ थाना प्रभारी रोहित कुमार ने बताया कि इस हादसे में टैंकर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है। उसे तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल रामगढ़ में भर्ती कराया गया है।

ये भी पढ़ें..Gorakhnath Temple Attack: मुर्तजा के घर मिले अहम सुराग, एटीएस मुख्यालय लाया गया आरोपी

हाईवे पर गाड़ियों की लगी लंबी कतार

एलपीजी गैस (LPG gas) का रिसाव होने की वजह से पुलिस ने गाड़ियों के आवागमन पर रोक लगा दी है। अचानक लगी रोक की वजह से घाटी के दोनों तरफ हाईवे पर गाड़ियों की लंबी कतार लग चुकी है। पुलिस ने क्रेन की मदद से दुर्घटनाग्रस्त गैस टैंकर को सड़क से हटाया।

मौत की घाटी के नाम से प्रसिद्ध है चुटूपालु घाटी

चुटूपालु घाटी झारखंड में मौत की घाटी के नाम से प्रसिद्ध हो चुकी है। इस घाटी में अक्सर हादसे होते रहते हैं जिसमें लोगों की जान जाती है। रांची से रामगढ़ की ओर आने वाली गाड़ियां का अनियंत्रित हो जाना और ब्रेक फेल होना घाटी में आम बात है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

Exit mobile version